दुनिया में इस देश में मिलता है सबसे सस्ता दूध, एक लीटर दूध के दाम जान उड़ जाएंगे होश
दूध की कीमत तेजी से बढ़ती जा रही हैं, वहीं हमारे देश में दूध के बिना शायद ही किसी का दिन गुजरता हो, ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दुनिया में किस देश में दूध की कीमत सबसे कम है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appग्लोबलप्रोडक्टप्राइसेस डॉट कॉम ने अप्रैल 2024 के लिए 82 देशों के आधार पर दुनिया में सबसे सस्ती कीमत पर दूध की कीमत का डाटा जारी किया है.
हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो दुनिया में सबसे महंगा दूध हॉन्गकॉन्ग में बेचा जाता है. जहां एक लीटर दूध की औसत कीमत 3.10 अमेरिकी डॉलर यानी 257.81 रुपये है.
डाटा की मानें तो दुनिया में सबसे सस्ता दूध अर्जेंटीना में बेचा जाता है. जहां एक लीटर दूध की कीमत 0.42 डॉलर यानी 35.06 रुपये है.
82 देशों की सूची में भारत का स्थान सस्ते दूध वाले देशों में पांचवें नंबर पर आता है. जहां एक लीटर दूद की कीमत लगभग 0.89 डॉलर यानी 74.29 रुपये है. सबसे सस्ते दूध की कीमत वाले देशों में अर्जेंटीना, ट्यूनिशिया, पोलैंड, बांग्लादेश और भारत का नाम आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -