आंख खोलकर सोते हैं ये जीव, जानिए क्या है इस अनोखी क्षमता की वजह
दक्षिण अफ्रीकी फ्रूट बैट्स के बारे में भी माना जाता है कि वे एक आंख खोलकर सोते हैं. हालांकि, रिसर्च में सभी चमगादड़ों में यह नहीं पाया गया, केवल 21 फीसदी चमगादड़ ही सोते वक़्त एक आंख खोलकर सोते हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक, चमगादड़ों ने अन्य शिकारी जानवरों से ख़ुद को बचाने के लिए यह रणनीति विकसित की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहंबोल्ट और चिलीयन पेंगुइन्स भी एक आंख खोलकर सोते हैं. यह उनके अंडों और नवजात बच्चों को शिकारियों से बचाने के लिए किया जाता है.
ऑस्ट्रेलियाई जीवशास्त्रियों ने अपनी एक रिसर्च में पाया कि मगरमच्छ भी सोते वक्त अपनी एक आंख खुली रखते हैं. इसके कारण उनका आधा दिमाग सक्रिय रहता है और उनके मस्तिष्क का एक हिस्सा निगरानी रखने का काम करता है. दूसरे हिस्से को आराम मिलता है.
कुछ सील और समुद्री गाय भी अपनी एक आंख खोलकर सोते हैं. दोनों ही स्तनधारी समुद्री स्थानों के पास रहते हैं, जहां बड़े शिकारियों से उन्हें हमेशा ख़तरा रहता है.
डॉल्फिन और व्हेल दोनों ही मछलियां सोते समय अपनी एक आंख खोल कर रखती हैं, जिससे वे सभी चीजें देख सकते हैं. यह इसलिए होता है क्योंकि एक समय पर डॉल्फिन और व्हेल के मस्तिष्क का एक हिस्सा बंद होता है. जब लेफ्ट आंख बंद होती है, तब राइट साइड का दिमाग खुला रहता है, जिससे खतरे का आंकलन किया जा सकता है. साथ ही, यह उन्हें अपनी सांस को भी नियंत्रित करने में मदद करता है, क्योंकि अगर मस्तिष्क पूरी तरह से बंद हो जाता है तो सांस लेना भूल सकते हैं, जिससे उनकी मौत भी हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -