ये हैं दुनिया के सबसे बड़े शहर, जानिए भारत का कहां आता है नाम?
न्यूयॉर्क- न्यूयॉर्क अपने जीवंत कला, वैधिकता आबादी और चहल-पहल भरे माहौल के लिए जाना जाता है. इसमें पांच नगर शामिल हैं. मैनहट्टन, ब्रुकलिन, क्वींस, द ब्रोंक्स और स्टेटन आइलैंड हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबोस्टन-प्रोविडेंस- ये शहर दुनिया का दूसरा महानगरीय क्षेत्र है, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्वोत्तर भाग के दो प्रमुख शहर शामलि हैं.
टोक्यो-योकोहामा- टोक्यो एतिहासिक मंदिरों, बड़ी इमारतों और आधुनिक जीवनशैली के लिए जाना जाता है. टोक्यो के दक्षिण में योकोहामा है, जो अपने अद्भुत जल-तटीय आकर्षण के लिए फेमस है.
अटलांटा- ये शहर जंगल में बसा शहर है. जो ब्लू रिज पर्वत की तलहटी में बसा हुआ है. ये आधुनिक गंगनचुंबी इमारतों और हरे-भरे हरियााली के बेहतरीन मिश्रण से भरा हुआ है.
लॉस एंजिल्स- लॉस एंडिल्स संस्कृति, एंटरटेनमेंट और व्यापार का केंद्र है. हॉलिवुड के बड़े-बड़े सेलेब्स यहीं रहकर जीवनयापन करते हैं. हालांकि इस लिस्ट में भारत का कोई शहर शामिल नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -