भारत की सबसे बड़ी नदी तो गंगा है लेकिन क्या आप जानतेे हैं कि भारत की सबसे साफ नदी कौनसी है?
यमुना का पानी तो इतना गंदा है कि उसमें लोगों को जाने की सलाह भी नहीं दी जाती. ऐसे में क्या आपको पता है कि भारत की सबसे साफ नदी किस नदी को माना जाता है और उस नदी का पानी कितना साफ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल शिलांग से लगभग 100 किमी की दूरी पर मेघालय में एक नदीं बहती है जिसका नाम उमंगोट नदीं है. यही नदी भारत की सबसे साफ नदी कही जाती है.
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ये नदी भारत की सबसे स्वच्छ और साफ नदीं होने के साथ ही पूरे एशिया की भी सबसे साफ नदीं है.
वहीं इस नदी के पानी की बात करें तो वो इतना साफ है कि इतकी सतह बिल्कुल साफ नजर आती है. यही वजह है कि ये दुनिया की सबसे साफ नदियोें में से एक भी है.
इस नदी में तैर रही नाव को देखकर ऐसा लगता है कि वो हवा में तैर रही है. जिसकी वजह यहां के लोग है. दरअसल यहां के लोग इस नदी को साफ रखने के लिए इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि इसमें बिल्कुुल गंदगी न डाली जाए. स्थानीय लोग इस नदी को डौकी नदी बुलाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -