आ गया मच्छरों का दौर...जानिए इस मौसम में सिर पर क्यों मंडराने लगते हैं
सितंबर के बाद का महीना ऐसा होता कि अगर आप बाहर कहीं निकल जाएं तो आपके सिर के ऊपर इतने मच्छर मंडराने लगते हैं कि ऐसा लगता है जैसे वो आपको मौका पाते ही उठा ले जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि, हैरानी की बात ये है कि ये सारे मच्छर हमे काटते नहीं है. चलिए अब आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं.
दरअसल, इंसान हमेशा कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ता है और ये मच्छरों को खूब आकर्षित करता है. इसलिए जब भी आप बाहर जाते हैं तो आपको मच्छर घेर लेते हैं.
इसके अलावा आपने देखा होगा कि कुछ लोगों के सिर के ऊपर मच्छर ज्यादा घेरते हैं, वहीं कुछ लोगों के सिर पर मच्छर कम घेरते हैं. ऐसा होने के पीछे का कारण इंसान के शरीर से निकलने वाला गंध होता है.
कार्बन डाईऑक्साइड के अलावा इंसानों के शरीर से निकलने वाला गंध भी इन्हें अपनी ओर आकर्षित करता है. यही वजह है कि जिन इंसानों के शरीर से इस तरह की गंध ज्यादा निकलती है, उनके सिर के ऊपर ज्यादा मच्छर मंडराते हैं.
अब आते हैं इस सवाल पर कि सिर पर मंडराने वाले सारे मच्छर काटते क्यों नहीं है. दरअसल, ऐसा इसलिए नहीं होता क्योंकि हमें सिर्फ मादा मच्छर काटती हैं. यानी सिर पर जो मच्छर मंडराते हैं उनमें से ज्यादातर नर मच्छर होते हैं जो हमें नहीं काटते.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -