Blue Ringed Octopus: इस जीव का जहर सबसे खतरनाक, सिर्फ एक बूंद से जा सकती है इंसान की जान
समुद्र में कई तरह की मछलियां और जीव पाए जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताने वाले हैं, जो दिखने में जितना सुंदर है, उतना ही जहरीला भी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमुद्र में पाए जाने वाले इस जीव का जहर साइनाइड से भी कई गुना खतरनाक है. अगर ये जीव किसी इंसान को काटता है, तो कुछ सेकेंड में उस व्यक्ति की मौत हो सकती है.
बता दें कि इस जीव का नाम है ब्लू रिंग्ड ऑक्टोपस है. यह समुद्र में पाया जाता है. इसको काफी खतरनाक और जहरीला माना जाता है. इसकी संरचना नीले घेरे जैसे होती है. ब्लू रिंग्ड ऑक्टोपस में टेट्रोडॉटोक्सिन पाया जाता है. यह एक न्यूरोटॉक्सिन होता है, जो कि साइनाइड से हजार गुणा ज्यादा शक्तिशाली होता है.
जानकारी के मुताबिक यह जहरीले नीले घेरे वाले ब्लू रिंग्ड ऑक्टोपस तस्मानिया समेत पूरे ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं. रिसर्च के मुताबिक इस ऑक्टोपस के जहर से व्यक्ति की 30 सेकेंड में ही मौत हो सकती है. वहीं इसके एक बार के जहर से करीब 20 लोगों की मौत हो सकती है.
सबसे खास बात ये है कि इस नीले घेरे वाले ऑक्टोपस के काटने पर लोगों को कोई दर्द का एहसास नहीं होता है. यही कारण है कि लोगों को मालूम नहीं चलता है कि उन्हें इस खतरनाक जीव ने कब काटा है. हालांकि ऑक्टोपस की आयु ज्यादा लंबी नहीं होती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन जहरीले नीले घेरे वाले ऑक्टोपस का केवल कुछ महीनों का जीवन होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -