एक्सप्लोरर
लाल रंग की इन पंक्षियों की आवाज लगती है मधुर, सुबह उठकर गाती हैं गाना
धरती पर पाए जाने वाली पक्षी अपनी सुंदरता के कारण इंसानों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती हैं. आज हम आपको एक ऐसी पक्षी के बारे में बताने वाले हैं, जो दिखने में सुंदर होने के साथ गाना गाते हैं.

पंक्षियों की सुंदरता हर इंसान का ध्यान आकर्षित करती हैं. भारत में गौरया को तो घरेलू चिड़िया भी कहा जाता है, क्योंकि गौरया इंसानों के साथ काफी सहज रहती हैं और उनके साथ खेलती हैं. ऐसे ही विदेश में भी कई चिड़िया दिखने में इतनी सुंदर होती हैं.
1/5

ऐसे ही कार्डिनल्स सिर्फ खूबसूरत लाल पक्षी नहीं हैं, वे कई संस्कृतियों और पारिस्थितिकी प्रणालियों में एक विशेष स्थान रखते हैं. कार्डिनल्स अपने आकर्षक लाल पंखों के लिए जाने जाते हैं.
2/5

बता दें कि छोटे कार्डिनल पक्षी अपने आकर्षक लाल पंखों के लिए जाने जाते हैं. इनकी किलगी खास होती है. इसकी खासियत ये होती है कि ये उनके मूड के हिसाब से ऊंची नीची होती रहती है. कार्डिनल्स के साल में एक बार पुराने पंख झड़ जाते हैं और गर्मी के आखिर में उनके नए पंख ऊग आते हैं.
3/5

कार्डिनल पक्षी की चोंच बहुत अधिक मजबूत होती है. उनकी नजरें बहुत तेज होती हैं, जिससे वे छोटे शिकार और भोजन पता लगा लेते हैं.
4/5

वहीं कार्डिनल्स एक साथी के साथ पूरा जीवन बिता देते हैं. लेकिन दोनों के बीच एक अंतर भी होता है. दरअसल लाल रंग के कार्डिनल्स के नरों का खास रंग होता है. जबकि मादा कत्थई रंग की देखी जाती हैं. ये कई तरह की आवाजें निकाल पाने के कारण कार्डिनल्स गीत गाने वाले पंछी कहे जाता है. नर और मादा दोनों ही गाते पाए जाते हैं.
5/5

जानकारी के मुताबिक कार्डिनल्स सुबह जल्दी उठ जाते हैं और सुबस से ही गाना गाते पाए जाते हैं. वे कई तरह से अपने साथियों को बुलाते हैं. इनका इस्तेमाल वे संचार के लिए करते हैं, जिनमें चेतावनी से लेकर एक दूसरे को आकर्षित करना शामिल है.
Published at : 15 Sep 2024 10:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion