एक्सप्लोरर
वो ट्रेन जिसकी 21 तोपों की सलामी से हुई थी शुरुआत
आपने कभी सोचा है कि जब भारत में पहली बार ट्रेेन चलाई गई होगी उस वक्त कैसा नजारा रहा होगा. चलिए आज हम यही जानते हैं.
![आपने कभी सोचा है कि जब भारत में पहली बार ट्रेेन चलाई गई होगी उस वक्त कैसा नजारा रहा होगा. चलिए आज हम यही जानते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/89cd4427941f0165ef02e1153a9723791713217112451742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
16 अप्रैल 1853 को पहली बार भारत में ट्रेन चली थी. येे मुंबई के बोरीबंदर जिसे अप छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के नाम से जाना जाता है से लेकर ठाणें तक चलाई गई थी.
1/5
![ये देश की पहली ट्रेन थी, जिसमेें करीब 20 डिब्बे जोड़े गए थे. वहीं इस ट्रेन में लगभग 400 यात्री सवार थे. इस ट्रेन को हरी झंडी उस वक्त केे तत्कालीन गर्वर्नर एलल्फिन्सटन द्वारा दिखाई गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/99d659923f198898239e08d7684587d06efe3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये देश की पहली ट्रेन थी, जिसमेें करीब 20 डिब्बे जोड़े गए थे. वहीं इस ट्रेन में लगभग 400 यात्री सवार थे. इस ट्रेन को हरी झंडी उस वक्त केे तत्कालीन गर्वर्नर एलल्फिन्सटन द्वारा दिखाई गई थी.
2/5
![आप इमेजिन कर रहे होंगे कि आखिर उस समय नजारा क्या रहा होगा और लोग कैसा महसूस कर रहे होंगे. तो बता दें भारत में लोगों के लिए बेहद खास मौका था. ऐसे में जब पहली बार ट्रेन चली तो उसे 21 तोपों की सलामी देकर रवाना किया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/75f952e969066a4f26f5f161304dcb5ce35e7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आप इमेजिन कर रहे होंगे कि आखिर उस समय नजारा क्या रहा होगा और लोग कैसा महसूस कर रहे होंगे. तो बता दें भारत में लोगों के लिए बेहद खास मौका था. ऐसे में जब पहली बार ट्रेन चली तो उसे 21 तोपों की सलामी देकर रवाना किया गया था.
3/5
![जब मुंबई से ठाणे के बीच ट्रेन चलाई गई तो इसने लगभग 34 किलोमीटर तक का सफर तय किया था. जिसमें साहिब, सुल्तान और सिंध नाम के तीन इंजनों ने पूरा किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/6c976155fe210021f61b2ccc2dd90dc21d4d2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब मुंबई से ठाणे के बीच ट्रेन चलाई गई तो इसने लगभग 34 किलोमीटर तक का सफर तय किया था. जिसमें साहिब, सुल्तान और सिंध नाम के तीन इंजनों ने पूरा किया था.
4/5
![रिपोर्ट्स की मानें तो पहली बार भारत में ट्रेन दोपहर 3.30 मिनट पर चली थी, जिसमें डेढ़ घंटे का समय लगा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/c3663a044e4a131473c3293745133bb66884b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिपोर्ट्स की मानें तो पहली बार भारत में ट्रेन दोपहर 3.30 मिनट पर चली थी, जिसमें डेढ़ घंटे का समय लगा था.
5/5
![अब देखें तो भारतीय रेलवे दुनियाभर में चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. जो 65 हजार किलोमीटर रेलवे नेटवर्क है. इसके माध्यम से 2 करोड़ से ज्यादा लोग सफर करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/ca1804e35c722630c7a694d6383bd1eb809ff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब देखें तो भारतीय रेलवे दुनियाभर में चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. जो 65 हजार किलोमीटर रेलवे नेटवर्क है. इसके माध्यम से 2 करोड़ से ज्यादा लोग सफर करते हैं.
Published at : 16 Apr 2024 10:45 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)