दुनिया के कितने देश मनाते हैं योग दिवस, पूरे विश्व में इसकी कितनी मान्यता?
भारत को योगगुरु कहा जाता है. क्योंकि भारत की संस्कृति में ही योग शामिल है. दशकों पहले भी भारत के कई योगगुरुओं ने विश्व के अलग-अलग देशों में जाकर योग वहां के लोगों को योग सिखाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत में योग हजारों सालों से यहां की संस्कृति में शामिल है. लेकिन बाकी देशों के लोग अब धीरे-धीरे योग के महत्व को समझ रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जाता है.
बता दें कि पहली बार 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था. उसी वर्ष 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी.
अब सवाल ये है कि दुनियाभर में कितने देशों में लोग योग करते हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी के इस प्रस्ताव को 177 देशों का समर्थन मिला था. इन सभी देशों ने योग के महत्व को समझा था और इन देशों में लोग योग करते हैं.
बता दें कि हर साल विश्व योग दिवस की एक खास थीम होती है. इस साल योग दिवस की थीम महिलाओं पर आधारित है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 की थीम 'महिला सशक्तिकरण के लिए योग' है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -