इस भाषा में लिखा गया था दुनिया का पहला उपन्यास
इनको पढ़ने के लिए अब कई तरीके हैं. आप चाहें तो लाइब्रेरी जाकर पढ़ सकते हैं. चाहें तो आप घर बैठे ऑनलाइन अपना मन पसंदीदा उपन्यास ऑर्डर कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर उपन्यास के इतिहास की बात की जाए. तो यह काफी पुराना है. दुनिया का पहला उपन्यास आज से करीब हजार साल पहले लिखा गया था.
जो करीब सन् 1000 और 1012 के बीच लिखा गया था. यह उपन्यास जापानी भाषा में लिखा गया था. इसे जापान की एक महिला लेखिका ने लिखा था.
जिनका नाम था मुरासाकी शिकिबू. इस उपन्यास का नाम था. 'द टेल ऑफ जेनजी' जिसमें एक राजकुमार की कहानी है.
'द टेल ऑफ जेनजी' उपन्यास में कुल 54 अध्याय हैं. जिसमें हजार से भी ज्यादा पन्ने हैं. इसमें जेनजी नाम के राजकुमार के युद्ध कौशल, राजनीतिक और रोमांटिक जीवन के बारे में बताया गया है.
'द टेल ऑफ़ जेनजी' के उपन्यास का जापानी से अंग्रेज़ी भाषा में अनुवाद आर्थर वेली ने किया था. उन्होंने साल 1925 से लेकर1933 तक छह खंडों में इसका अनुवाद किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -