Snake Free State: भारत के इस राज्य में एक भी सांप नहीं, इस राज्य को मिला 'स्नेक फ्री' स्टेट का दर्जा
आज हम आपको एक ऐसे राज्य के बारे में बताने वाले हैं, जिसे 'स्नेक फ्री' स्टेट का दर्जा प्राप्त है.एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पाए जाने वाले सांपों में सिर्फ 17% ऐसे हैं, जो जहरीले या विषैले होते हैं. बाकी सभी सांप विषैले नहीं होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि केरल एक ऐसा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा प्रजाति के सांप मिलते हैं. लेकिन लक्षद्वीप एक ऐसा केंद्र शासित प्रदेश है, जहां पर एक भी सांप नहीं पाया जाता है. बता दें कि लक्षद्वीप की कुल आबादी सिर्फ 64000 के आसपास है.
जानकारी के मुताबिक लक्षद्वीप में 36 आइलैंड जरूर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 आइलैंड पर ही लोग रहते हैं. इसमें कवाराट्टी, अगाट्टी, अमिनी, कदमत, किलातन, चेतलाट, बिट्रा, आनदोह, कल्पनी और मिनिकॉय आईलैंड शामिल है.
वहीं लक्षद्वीप एक ऐसा राज्य है, जहां सांप नहीं पाया जाता है. flora and fauna of lakshadweep के मुताबिक लक्षद्वीप स्नेक फ्री स्टेट है. इसके अलावा ये रेबिज फ्री स्टेट भी है, क्योंकि यहां कुत्ता भी नहीं पाया जाता है.
हालांकि यहां कौवे जैसे पक्षी बहुतायत में पाए जाते हैं. इस आईलैंड पर साइरेनिया या 'समुद्री गाय' पाई जाती है, जो लुप्तप्राय है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -