देश के इन 13 राज्यों में पुरुषों के मुकाबले महिला वोटरों की संख्या है ज्यादा, देखें आंकड़े
फिलहाल बात की जाए तो 99 करोड़ के आसपास देश में रजिस्टर्ड वोटर्स मौजूद है. जो कि दुनिया के कई देशों की जनसंख्या से भी कई गुना ज्यादा हैं. भारत के कुछ राज्यों में मेल वाटर ज्यादा है. वहां महिला वोटर पुरुषों के मुकाबले कम हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतो वहीं भारत के कुछ राज्य जैसे भी हैं. जहां पुरुष वोटर्स कम हैं. और महिला वोटर्स ज्यादा है. और यह आंकड़ा सिर्फ एक दो राज्यों का नहीं है. बल्कि भारत के कुल 13 राज्यों में पुरुषों के मुकाबले महिला वोटर ज्यादा संख्या में हैं. चलिए आपको बताते हैं आंकड़े.
साल 2024 के लोकसभा इलेक्शन के दौरान जारी की गई लिस्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश में कुल 4,07,39,822 वोटर्स हैं. जिनमें से 2,00,09,275 पुरुष वोटर्स हैं. तो वहीं महिला वोटर्स की बात की जाए तो वह 2,07,27,065 हैं. जो कि 7,17,790 ज्यादा हैं.
इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में भी पुरुष वोटर्स की संख्या 4,33,760 है. जो महिलाओं के 4,49,050 वोटर्स के मुकाबले 15,290 कम हैं. वहीं छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो यहां पुरुष वोटर्स 1,01,80,405 है. जो 1,03,32,115 महिला वोटर्स से 1,51,710 कम हैं.
गोवा में भी महिला वोटर्स की संख्या 6,01,300 है. जो पुरुष 5,65,628 वोटर्स के मुकाबले 35,672 ज्यादा है. केरल में बात करें तो 1,39,96,729 महिला वोटर्स हैं. जो 1,31,02,288 पुरुष वोटर्स से 8,94,441 ज्यादा हैं.
मणिपुर में भी महिला वोटर 10,46,706 हैं. जो 9,79,678 पुरुष वोटर्स के मुकाबले 67,028 ज्यादा हैं. मेघालय में भी 11,22,150 महिला वोटर्स हैं. तो पुरुष वोटर्स 10,94,947. यानी 27,203 महिला वोटर्स ज्यादा हैं.
नागालैंड में 6,60,544 महिला वोटर्स हैं. तो पुरुष वोटर्स 6,56,489 है. यानी 4,055 महिला वोटर्स ज्यादा हैं. तमिलनाडु में बात करें तो 3,14,85,724 महिला वोटर्स हैं. वहीं 3,03,96,330 पुरुष वोटर्स हैं, दोनों में 11,89,394 का अंतर है.
तेलंगाना में 1,65,87,221 महिला वोटर्स के मुकाबले 1,64,31,777 पुरुष वोटर्स हैं. यानी 1,55,444 महिला वोटर्स ज्यादा हैं. पुडुचेरी में 5,41,437 महिला वोटर्स की संख्या है. जो 4,79,329 पुरुष वोटर्स के मुकाबले 62,108 ज्यादा है.
इस लिस्ट में अब नया नाम दिल्ली का जुड़ गया है. दिल्ली में कुल पुरुष वोटर्स 82,78,772 हैं. तो वहीं महिला वोटर्स 83,49,645 हैं. जो कि 70,873 ज्यादा है. यह हैं देश के वह 13 राज्य जहां पुरुष वोटरों के मुकाबले महिला वोटर की संख्या है ज्यादा. बता दें दिल्ली के अलावा सभी राज्यों के आंकड़े लोकसभा चुनाव 2024 तक के हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -