Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे फूल...खरीदना छोड़िए सूंघने के भी लगते हैं पैसे
शेनजेड नांगके ऑर्चिड (Shenzhen Nongke Orchid) को इस दुनिया का सबसे महंगा फूल माना जाता है. देखने में काफी खूबसूरत इस फूल की कीमत लाखों में है. आपको बता दें साल 2005 में इसकी कीमत लगभग 86 लाख रुपये थी. यानी आज इसकी कीमत और भी ज्यादा हो गई होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसैफरन क्रोकस (Saffron Crocus) भी दुनिया के सबसे महंगे भूलों की लिस्ट में है. इस फूल की जितनी कीमत है, उतने में आप एक बढ़िया वाला आईफोन खरीद लेंगे. आपको बता दें इस वक्त बाजार में केसर 2 लाख रुपये किलो के आसपास है, ऐसे में आप इस फूल की कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं.
अमूल्य फूल एक अनोखा फूल है जिसकी खेती श्रीलंका में होती है. श्रीलंका में इस फूल को काडूपुल के नाम से जाना जाता है. यह सिर्फ कुछ ही घंटों के लिए खिलता है. ऐसे में इसे खरीद पाना किसी के लिए भी मुश्किल है.
ट्यूलिप एक सुंदर फूल है जिसकी गिनती महंगे फूलों में होती है. पहले तो इस फूल की कीमत बहुत ज्यादा थी, लेकिन जब से कश्मीर में किसान इसकी खेती करने लगे भारतीय बाजार में इसकी कीमत कम हो गई. हालांकि, इसके बावजूद भी ट्यूलिप अन्य फूलों से महंगा है.
गार्डेनिया उन फूलों में से है जिसे सिर्फ खास मौकों पर मंगाया जाता है. ये फूल भी काफी महंगा है. शादी समारोह में घर और मंडप को सजाने के लिए गार्डेनिया का इस्तेमाल किया जाता है. शादियों के सीजन में इस फूल की मांग बहुत अधिक होती है. कहा जाता है कि इसके एक फूल की कीमत लगभग 1000-1600 रुपये के बीच होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -