ये होती हैं दुनिया की सबसे बेहतर कैट, कहा जाता है अमीरों की बिल्ली
दरअसल ईरान में खास तरह की बिल्लियां हैं. जिन्हें पार्शियन कैट या रीगल के नाम से जाना जाता है. ये बिल्लियां दिखने में काफी गुस्सैल लगती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि पर्शियन कैट की गिनती दुनिया की सबसे बेहतर बिल्लियों में होती है. लंबे बाल, चपटा चेहरा होने के अलावा इनमें कई खूबियां होती हैं.
कहा जाता है कि इन बिल्लियों की उत्पत्ति पर्शिया में हुई थी, जिसे अब ईरान के नाम से जाना जाता है. ये ब्रीड 1900 के आसपास पहली बार यूरोप में पहुंची थी.
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ये अमेरिका और यूरोप में दिखने लगी. इस बिल्ली को ज्यादाातर अमीरों के घर में देखा गया. इसलिए इसे अमीरों की बिल्ली भी कहा जाता है.
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इन बिल्लियों का चेहरा चपटा और बाल लंबे क्यों होते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -