एक गोली और काम तमाम... ये हैं दुनिया की सबसे ख़तरनाक बंदूकें
समय के साथ हर चीज में आधुनिकता आई है. दुनिया में लड़ने का और युद्ध करने का तरीका भी बदल चुका है. पहले जहां तलवार है और भाला से लड़ा जाता था. अब पूरी दुनिया बंदूक और बारूदी हथियारों से लड़ती है. दुनिया में इस वक्त एक से एक खतरनाक बंदूक मौजूद है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखतरनाक हथियारों अगर बंदूकों की बात की जाए तो. कई बंदूके ऐसी हैं जिनकी एक गोली इंसान का काम तमाम कर सकती है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ बंदूकों के बारे में बताने जा रहे हैं.
AK-47 यह दुनिया की वह बंदूक है. जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. यह ऑटोमेटिक और सेमी ऑटोमेटिक दोनों मोड में आती है.यह दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली बंदूक है. इसमें 1 मिनट में 580 राउंड फेंकने की क्षमता है. भारतीय सेना समेत कई देशों की सेनाएं इसका इस्तेमाल कर रहीं हैं.
M16 एसॉल्ट राइफल दुनिया की सबसे खतरनाक बंदूकों में से एक है. अमेरिका द्वारा बनाई गई यह बंदूक फिलहाल दुनिया में कई देश इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बंदूक की डिजाइन हल्की होती है. इसका निशाना एकदम सटीक होता है इसमें 20 राउंड की एक मैगजीन लगती है .
कलर एंड कोच MP5 सब मशीन गन है. यह दुनिया की सबसे खतरनाक मशीन गन मानी जाती है. जर्मन मेड यह बंदूक 1 मिनट में 800 से ज्यादा राउंड फायर कर सकती है. यह कितनी खतरनाक है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इससे निकलने वाली गोलियां 400 मीटर प्रति सेकंड रफ्तार से चलती है. बता दें कि मुकेश अंबानी की सुरक्षा में लगे गार्ड भी इसी बंदूक का इस्तेमाल करते हैं
स्टेयर अगस्त ऑस्ट्रिया में बनाई जाती है. यह एक बुलपप एसॉल्ट राइफल है. जो काफी तेज मारक क्षमता रखती है. इसका निशाना एकदम सटीक होता है. साल 1978 में से पहली बार बनाया गया था. तब से लेकर अब तक यह दुनिया भर में खूब इस्तेमाल हो रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -