एक्सप्लोरर
Photo: ये हैं दुनिया के सबसे गरीब देश, ऐसे दिखते हैं यहां के लोग
दुनिया के अमीर देशों के बारे में तो आपको पता ही है, लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे गरीब देशों के लोग कैसे अपना जीवन जीते हैं. यहां आप तस्वीरों के जरिए देखिए.

दुनिया के सबसे गरीब देश
1/6

दुनिया के गरीब देशों में पहले नंबर पर बुरुंडी (Burundi) आता है. इस देश में लगभग 12 मिलियन यानी करीब एक करोड़ 20 लाख के आस पास नागरिक रहते हैं, इनमें से 90 फीसदी अपने जीवनयापन के लिए कृषि पर निर्भर हैं. यहां लोगों को जीवन जीने के लिए मूलभूत सुविधाएं भी बड़ी मुश्किल से मिलती हैं. यहां प्रति व्यक्ति आय यानी जीएनआई 686 डॉलर है.
2/6

दूसरे नंबर पर है मध्य अफ्रीकी गणराज्य (The Central African Republic). इस देश को फ्रांस से साल 1960 में आजादी मिली थी, लेकिन कई बार हुए यहां सत्ता के उथल-पुथल ने पूरे देश को बर्बाद कर दिया. इस देश की प्रति व्यक्ति जीएनआई 663 डॉलर है. इसे भारतीय रुपयों में करें तो आज के हिसाब से ये करीब 54,921 के आसपास होगा.
3/6

तीसरे नंबर पर है डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (Democratic Republic of Congo). इस देश में प्राकृतिक संसाधनों का भंडार है. लेकिन इसके बावजूद ये देश बेहद गरीब है. यहां के लोगों की स्थिति दैयनीय है. गृह युद्ध इस देश के लिए आम बात है, इसकी वजह से इस छोटे से देश के लगभग 60 लाख से ज्यादा लोगों की या तो मौत हो गई या फिर उन्हें अपना घर और देश छोड़ कर भागना पड़ा.
4/6

दुनिया के सबसे गरीब देशों में चौथे नंबर पर है नाइजर (Niger). इस देश को भी साल 1960 में ही फ्रांस से आजादी मिली थी. आज इस देश की ऐसी स्थिति है कि यहां की लगभग 80 फीसदी आबादी ग्रामीण इलाकों में बिना बिजली और हॉस्पिटल और मूलभूत सुविधाओं के रहती है.
5/6

सबसे गरीब देशों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है मलावी (Malawi). मलावी अफ्रीका का एक ऐसा देश है जहां की 70 फीसदी से ज्यादा आबादी रोजाना 170 रुपये से भी कम में गुजारा करती है. यह देश भी अपने कृषि पर निर्भर है.
6/6

इस लिस्ट में 6ठें नंबर पर है लाइबेरिया (Liberia). यह अफ्रीका के सबसे पुराने देशों में से एक है. इस देश में 2003 से पहले तक गृह युद्ध चल रहा था. हालांकि, इस वक्त यहां शांति है. लेकिन भष्टाचार इस देश को अंदर से खोखला कर रहा है.
Published at : 01 Mar 2023 07:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion