एक्सप्लोरर
ये हैं दुनिया के सबसे छोटे देश, भारत के सबसे कम आबादी वाले राज्य को भी टक्कर नहीं दे पाती इनकी कुल जनसंख्या
दुनिया के बड़े देशों के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे छोटे दशों के बारे में जानते हैं. चलिए आज आपको दुनिया के सबसे छोटे देशों के बारे में बताते हैं.

पहले नंबर पर है वैटिकन सिटी. इसे दुनिया के सबसे छोटे देशों में गिना जाता है. सिर्फ 44 हेक्टेयर में बसे इस देश की जनसंख्या मात्र 807 है.
1/5

दूसरे नंबर पर है मोनाको. यह देश 2.08 स्क्वायर किलोमीटर में है. यहां की आबादी 39,050 है. इस देश की आधिकारिक भाषा फ्रेंच है. जबकि यहां करेंसी में यूरो चलता है.
2/5

तीसरे नंबर पर है नाउरु (Nauru). यह देश 21 स्क्वायर किलोमीटर में बसा है. इस देश की आधिकारिक भाषा नाउरोन है. यहां डॉलर चलता है. यहां की आबादी 10 हजार के आसपास है.
3/5

चौथे नंबर पर है Tuvalu. यह देश 26 स्क्वायर किलोमीटर में फैला है. यहां की आधिकारिक भाषा Tuvaluan English है. यहां की आबादी 11,204 है.
4/5

पांचवें नंबर पर है सैन मरिनो. ये देश 61 स्क्वायर किलोमीटर के दायरे में फैला है. इस देश की आधिकारिक भाषा इटैलियन है. इस देश का सबसे बड़ा शहर डोगना है और यहां करेंसी यूरो चलती है. यहां की आबादी 33,745 है.
5/5

6 नंबर पर है Liechtenstein. यह देश 160 स्क्वायर किलोमीटर के दायरे में है. यहां की आधिकारिक भाषा जर्मन है. यह देश वेस्टर्न यूरोप रीजन में पड़ता है. यहां की आबादी 39,039 है.
Published at : 12 Feb 2024 09:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion