ये हैं दुनिया के सबसे छोटे देश, भारत के सबसे कम आबादी वाले राज्य को भी टक्कर नहीं दे पाती इनकी कुल जनसंख्या
दूसरे नंबर पर है मोनाको. यह देश 2.08 स्क्वायर किलोमीटर में है. यहां की आबादी 39,050 है. इस देश की आधिकारिक भाषा फ्रेंच है. जबकि यहां करेंसी में यूरो चलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतीसरे नंबर पर है नाउरु (Nauru). यह देश 21 स्क्वायर किलोमीटर में बसा है. इस देश की आधिकारिक भाषा नाउरोन है. यहां डॉलर चलता है. यहां की आबादी 10 हजार के आसपास है.
चौथे नंबर पर है Tuvalu. यह देश 26 स्क्वायर किलोमीटर में फैला है. यहां की आधिकारिक भाषा Tuvaluan English है. यहां की आबादी 11,204 है.
पांचवें नंबर पर है सैन मरिनो. ये देश 61 स्क्वायर किलोमीटर के दायरे में फैला है. इस देश की आधिकारिक भाषा इटैलियन है. इस देश का सबसे बड़ा शहर डोगना है और यहां करेंसी यूरो चलती है. यहां की आबादी 33,745 है.
6 नंबर पर है Liechtenstein. यह देश 160 स्क्वायर किलोमीटर के दायरे में है. यहां की आधिकारिक भाषा जर्मन है. यह देश वेस्टर्न यूरोप रीजन में पड़ता है. यहां की आबादी 39,039 है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -