एक्सप्लोरर
ये हैं दुनिया की महंगी ट्रेनें, जहां लाखों में है एक आदमी का किराया! पैलेस ऑन व्हील्स को भी देती है टक्कर
ज्यादातर लोगों को लगता है कि ट्रेन में सबसे महंगा जो टिकट होता है वो फर्स्ट एसी का होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में कई ऐसे ट्रेन हैं जिसमें बैठने का किराया लाखों में है.
![ज्यादातर लोगों को लगता है कि ट्रेन में सबसे महंगा जो टिकट होता है वो फर्स्ट एसी का होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में कई ऐसे ट्रेन हैं जिसमें बैठने का किराया लाखों में है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/3c0de25ec1387a7366cae390517394061677605309424617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुनिया की सबसे महंगी ट्रेन यात्राएं
1/6
![भारत की सबसे महंगी और लग्जरी ट्रेन की बात करें तो इसका नाम है महाराजा एक्सप्रेस. इस ट्रेन के अंदर का नजारा आप देखेंगे तो देखते रह जाएंगे. अंदर से यह एक दम महल जैसा है. ट्रेन में शाही खान पान के लिए बेहतरीन रेस्टोरेंट हैं. पूरी की पूरी ट्रेन ही एंटीक और रॉयल चीजों से सजाई गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/cac1b3e8984bd8333c9f25b6e0fa865ba2641.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत की सबसे महंगी और लग्जरी ट्रेन की बात करें तो इसका नाम है महाराजा एक्सप्रेस. इस ट्रेन के अंदर का नजारा आप देखेंगे तो देखते रह जाएंगे. अंदर से यह एक दम महल जैसा है. ट्रेन में शाही खान पान के लिए बेहतरीन रेस्टोरेंट हैं. पूरी की पूरी ट्रेन ही एंटीक और रॉयल चीजों से सजाई गई है.
2/6
![महाराजा ट्रेन की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक महाराजा एक्सप्रेस भारत की विरासत, भारत के खजाने, द इंडियन पैनोरमा और द इंडियन स्प्लेंडर नाम से चार अलग-अलग यात्राओं की पेशकश करती है. इस ट्रेन का किराया 5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/d71dea09ae6428f572b10a63483ae6c2919ed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महाराजा ट्रेन की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक महाराजा एक्सप्रेस भारत की विरासत, भारत के खजाने, द इंडियन पैनोरमा और द इंडियन स्प्लेंडर नाम से चार अलग-अलग यात्राओं की पेशकश करती है. इस ट्रेन का किराया 5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक है.
3/6
![महाराजा एक्सप्रेस में चार तरह के कोच हैं, जिसमें डीलक्स केबिन, सुइट, जूनियर सुइट और प्रेसिडेंशियल सुइट शामिल हैं. इस ट्रेन में दो तरह के पैकेज दिए जाते हैं. एक 3 रात और 4 दिन का है और दूसरा 6 रात और 7 दिन का सफर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/81113e022b03742e231539a1e6cc2bea3c764.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महाराजा एक्सप्रेस में चार तरह के कोच हैं, जिसमें डीलक्स केबिन, सुइट, जूनियर सुइट और प्रेसिडेंशियल सुइट शामिल हैं. इस ट्रेन में दो तरह के पैकेज दिए जाते हैं. एक 3 रात और 4 दिन का है और दूसरा 6 रात और 7 दिन का सफर है.
4/6
![ब्रिटेन की रॉयल स्कॉट्समैन ट्रेन ओरिएंट एक्सप्रेस होटल द्वारा चलाई जाती है. इस ट्रेन के जरिए आप पूरे यूके की यात्रा कर सकते हैं. 7 से 8 दिन के सफर में आपको यहां पूरी लग्जरी लाइफ जीने का मौका मिलेगा. इस लग्जरी ट्रेन में मात्र 36 यात्री ही एक बार में सफर कर सकते हैं. यही वजह है कि इस ट्रेन में आपको पहले से बुकिंग करानी पड़ती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/f710b98b8a53c1e5fdea63ad203f6d3fc41f1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ब्रिटेन की रॉयल स्कॉट्समैन ट्रेन ओरिएंट एक्सप्रेस होटल द्वारा चलाई जाती है. इस ट्रेन के जरिए आप पूरे यूके की यात्रा कर सकते हैं. 7 से 8 दिन के सफर में आपको यहां पूरी लग्जरी लाइफ जीने का मौका मिलेगा. इस लग्जरी ट्रेन में मात्र 36 यात्री ही एक बार में सफर कर सकते हैं. यही वजह है कि इस ट्रेन में आपको पहले से बुकिंग करानी पड़ती है.
5/6
![भारत की ही एक और ट्रेन है पैलेस ऑन व्हील्स. यह ट्रेन भी सबसे महंगे रेल सफर के लिए मशहूर है. इस लग्जरी ट्रेन में आपको शानदार कंपार्टमेंट और उसी से अटैच एक बड़ा सा बाथरूम मिलता है. यह पहियों पर चलने वाले एक शाही पैलेस की तरह है, जिस पर यात्रियों को शाही और लजीज खाना खिलाया जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/4ff9b4460da7855c070f1cf7a39d818ea05d2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत की ही एक और ट्रेन है पैलेस ऑन व्हील्स. यह ट्रेन भी सबसे महंगे रेल सफर के लिए मशहूर है. इस लग्जरी ट्रेन में आपको शानदार कंपार्टमेंट और उसी से अटैच एक बड़ा सा बाथरूम मिलता है. यह पहियों पर चलने वाले एक शाही पैलेस की तरह है, जिस पर यात्रियों को शाही और लजीज खाना खिलाया जाता है.
6/6
![दुनिया की सबसे महंगी रेल यात्राओं के लिए यूरोप की वेनिस सिम्पलॉन ओरिएंट एक्सप्रेस ट्रेन भी मशहूर है. इस लग्जरी ट्रेन के जरिए आप प्रमुख यूरोपीय पर्यटन स्थलों की मजे से सैर कर सकते हैं. ये ट्रेन आपको पेरिस से इस्तांबुल और इस्तांबुल से वेनिस की यात्रा का शानदार अनुभव कराती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/38b79463fae4eaa6e3ac66338ece131808dfe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुनिया की सबसे महंगी रेल यात्राओं के लिए यूरोप की वेनिस सिम्पलॉन ओरिएंट एक्सप्रेस ट्रेन भी मशहूर है. इस लग्जरी ट्रेन के जरिए आप प्रमुख यूरोपीय पर्यटन स्थलों की मजे से सैर कर सकते हैं. ये ट्रेन आपको पेरिस से इस्तांबुल और इस्तांबुल से वेनिस की यात्रा का शानदार अनुभव कराती है.
Published at : 01 Mar 2023 10:05 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)