ये हैं दुनिया की महंगी ट्रेनें, जहां लाखों में है एक आदमी का किराया! पैलेस ऑन व्हील्स को भी देती है टक्कर
भारत की सबसे महंगी और लग्जरी ट्रेन की बात करें तो इसका नाम है महाराजा एक्सप्रेस. इस ट्रेन के अंदर का नजारा आप देखेंगे तो देखते रह जाएंगे. अंदर से यह एक दम महल जैसा है. ट्रेन में शाही खान पान के लिए बेहतरीन रेस्टोरेंट हैं. पूरी की पूरी ट्रेन ही एंटीक और रॉयल चीजों से सजाई गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराजा ट्रेन की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक महाराजा एक्सप्रेस भारत की विरासत, भारत के खजाने, द इंडियन पैनोरमा और द इंडियन स्प्लेंडर नाम से चार अलग-अलग यात्राओं की पेशकश करती है. इस ट्रेन का किराया 5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक है.
महाराजा एक्सप्रेस में चार तरह के कोच हैं, जिसमें डीलक्स केबिन, सुइट, जूनियर सुइट और प्रेसिडेंशियल सुइट शामिल हैं. इस ट्रेन में दो तरह के पैकेज दिए जाते हैं. एक 3 रात और 4 दिन का है और दूसरा 6 रात और 7 दिन का सफर है.
ब्रिटेन की रॉयल स्कॉट्समैन ट्रेन ओरिएंट एक्सप्रेस होटल द्वारा चलाई जाती है. इस ट्रेन के जरिए आप पूरे यूके की यात्रा कर सकते हैं. 7 से 8 दिन के सफर में आपको यहां पूरी लग्जरी लाइफ जीने का मौका मिलेगा. इस लग्जरी ट्रेन में मात्र 36 यात्री ही एक बार में सफर कर सकते हैं. यही वजह है कि इस ट्रेन में आपको पहले से बुकिंग करानी पड़ती है.
भारत की ही एक और ट्रेन है पैलेस ऑन व्हील्स. यह ट्रेन भी सबसे महंगे रेल सफर के लिए मशहूर है. इस लग्जरी ट्रेन में आपको शानदार कंपार्टमेंट और उसी से अटैच एक बड़ा सा बाथरूम मिलता है. यह पहियों पर चलने वाले एक शाही पैलेस की तरह है, जिस पर यात्रियों को शाही और लजीज खाना खिलाया जाता है.
दुनिया की सबसे महंगी रेल यात्राओं के लिए यूरोप की वेनिस सिम्पलॉन ओरिएंट एक्सप्रेस ट्रेन भी मशहूर है. इस लग्जरी ट्रेन के जरिए आप प्रमुख यूरोपीय पर्यटन स्थलों की मजे से सैर कर सकते हैं. ये ट्रेन आपको पेरिस से इस्तांबुल और इस्तांबुल से वेनिस की यात्रा का शानदार अनुभव कराती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -