Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हाथों की ये पांच मुद्राएं किसी भी इंसान को बना सकती हैं ताकतवर और अमीर! बड़े-बड़े लोग करते हैं ट्राई
उत्तरबोधि मुद्रा (Awakening Mudra) एक ऐसी मुद्रा है जो आपके अंदर चेतना पैदा करती है. इस मुद्रा में अगर आप रहेंगे तो आपका दिमाग आपके चारों तरफ चल रही चीजों को देखते हुए सतर्क रहेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयोनि मुद्रा (Enlightenment Mudra) एक ऐसी मुद्रा है जो आपके नर्वस सिस्टम पर असर डालती है. अगर आप इस मुद्रा का अभ्यास करते हैं तो आपके सेंस बेहतर तरीके से डिवेलप होंगे. यह मुद्रा आपके बोलने और सोचने की क्षमता का भी विकास करती है.
कालेश्वर मुद्रा (Illumination Mudra) आपके अंदर मौजूद उतावलेपन को कम करता है और आपको सचेतन अवस्था में रहता है, ताकि आप कुछ भी बोलने से पहले सोच समझ लें. इसके साथ ही कालेश्वर मुद्रा आपकी मेमोरी पावर को भी बढ़ाती है.
विश्वास मुद्रा (Unbreakable Trust Mudra) ये मुद्रा आपके अंदर अटूट विश्वास पैदा करती है कि आप जो चाहेंगे वो कर सकते हैं. अगर आप रोजाना इस मुद्रा को करते हैं तो यह आप में स्ट्रेंथ और पावर दोनों भर देती है.
कली मुद्रा (Kali Mudra) ये मुद्रा अगर आप हर रोज़ करते हैं तो यह आपके अंदर से घबराहट को पूरी तरह से निकाल देता है. इसके साथ ही यह आपको दिल संबंधी कई बीमारियों से दूर रखता है. आप हर रोज अपना काम करते हुए इस मुद्रा की प्रैक्टिस कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -