खाने की इन पांच चीजों की नहीं होती कोई एक्सपायरी डेट, खराब करना या बचाना होता है आपके हाथ में
सबसे पहले नंबर पर नमक (Salt) है. अगर आप नमक को अच्छे से किसी एयर टाइट बॉक्स में रखते हैं तो इसका इस्तेमाल काफी लम्बे समय तक किया जा सकता है. आपका नमक खराब नहीं होगा. हम आपको सलाह देना चाहेंगे कि नमक को पानी या नमी से दूर ही रखें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचावल भी खराब नहीं होता है. चावल को लेकर तो कहा जाता है कि यह जितना पुराना होगा, उतना ही अच्छा होगा. हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना है कि चावल नमी से दूर रहे.
चीनी को भी लम्बे समय तक स्टोर किया जा सकता है. कई लोग तो चीनी के पूरे -पूरे कट्टे लाकर घर में रख लेते हैं. हालांकि, चीनी के साथ भी वही शर्त है कि आपको इसे नमी से दूर रखना होगा.
सिरका अचार आदि को लंबी उम्र देने का काम करता है, जिसे प्रिजर्वेशनलन भी कहा जाता है. ऐसे में, सिरका भी जल्दी खराब नहीं होता है.
ओरिजनल शहद, जिसे फलों के रस के साथ मधुमक्खियां बनाती हैं, कभी खराब नहीं होता है. आप शुद्ध शहद को काफी लंबे समय तक स्टोर कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -