भारत में धड़ा-धड़ बिकते हैं ये प्रोडक्ट्स, लेकिन विदेशों में हैं बैन! जानिए क्या है वजह
रेड बुल एनर्जी ड्रिंक: एक परीक्षण में पाया गया कि इस ड्रिंक को पीने वालों को हृदय की समस्याएं, डिप्रैशन और हाइपरटेंशन आदि की समस्याएं पैदा होती हैं. साथ ही जो लोग इन बीमारियों से पहले से जूझ रहें हैं उनमें यह इन समस्याओं को और अधिक बढ़ा देती हैं. फ्रांस और डेनमार्क में इस ड्रिंक पर आधिकारिक तौर पर प्रतिबंधित है. लिथुआनिया में 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए यह ड्रिंक पीना बैन है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलाइफबॉय साबुन : हमारे देश में कई घरों में इस्तेमाल होने वाला साबुन लाइफबॉय विदेशों में बैन प्रोडक्ट्स की लिस्ट में आता है. विदेशों में इस साबुन को त्वचा के लिए खतरनाक माना गया है. वहां इससे केवल कुछ जानवरों को नहलाया जाता है. हालांकि, अपने देश में यह साबुन बड़े पैमाने पर बिकता है और इससे लोग खुद नहाते हैं.
कीटनाशक: विदेशों में का कार्बेरिल, मैलाथियान, एसेफेट, क्विनालफॉस, डायमेथोएट, क्लोरपाइरीफॉस, लिंडेन फॉस्फैमिडोन, कार्बेन्डाजिम जैसे करीब 60 ऐसे कीटनाशकों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. लेकिन, अच्छी फसल, अधिक उत्पादन और फसलों को कीड़ों से बचाने के लिए भारत में ये खुलेआम बेचे जाते हैं.
जैली वाली कैंडी: अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में जैली कैंडी पर पूरी तरह से बैन है. इन देशों की हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि इनको खाने से बच्चों में घुटन का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन भारत में ये कैंडी आसानी से मिल जाती हैं.
किंडर जॉय चॉकलेट: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा था कि इसका लिंक साल्मोनेला (salmonella poisoning) नाम के जहर से पाया गया है. अमेरिका में बैन किंडर जॉय पर बैन है. साथ ही कुछ देशों में यह भी माना जाता है कि इस चॉकलेट के साथ जो खिलौना आता है बच्चे उसे गलती से निगल भी सकते हैं.
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800: भारतीय सड़कों पर फर्राटे भरने वाली यह गाड़ी विदेशों के सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतर पाई. इसीलिए कई देशों में इस कार पर कानूनी तौर पर प्रतिबंध लगा हुआ है.
टाटा नैनो: इसी प्रकार टाटा नैनो भी NCAP के किए गए 'क्रैश टेस्ट' खरी नहीं उतर पाई. जिस वजह से भारत के अलावा अन्य देशों में कानूनी रूप से प्रतिबंधित है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -