एक्सप्लोरर
मृत्यु से ठीक इतने दिन पहले शरीर में होने लगता है बदलाव, जानिए रिसर्च में क्या हुए खुलासे
जिसने भी इस दुनिया में जन्म लिया है, उसका मरना तय है. हालांकि, मृत्यु किसे कब और कैसे आएगी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती. लेकिन मृत्यु के लक्षण शरीर पर पहले से दिखने लगते हैं.

मौत से पहले के लक्षण
1/6

इंसान ने विज्ञान की मदद से मृत्यु के रहस्य को सुलझाने की बहुत कोशिश की. लेकिन आज तक वह इस खोज में नाकाम रहा, लेकिन इस दौरान उसे कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में जरूर पता चला जो मौत से ठीक पहले इंसानी शरीर में दिखने लगते हैं.
2/6

हम जिन लक्षणों की बात कर रहे हैं, उसके बारे में एक डॉक्टर ने द एक्सप्रेस को दिए अपने इंटरव्यू में बताया था. उनका कहना था कि उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत से लोगों को मरते देखा है, इसलिए उन्हें पता है कि मरने से ठीक पहले इंसानों के शरीर में किस तरह के बदलाव होते हैं.
3/6

एक्सपर्ट का कहना था कि मृत्यु के लक्षण इंसानों में दो हफ्ते पहले से दिखने लग जाते हैं. दरअसल, 2 हफ्ते में व्यक्ति की सेहत गिरने लगती है. उसे चलने और सोने में भी परेशानी होने लगती है. जिंदगी के आखिरी दिनों में, व्यक्ति दवाई खाने, भोजन करने और पानी पीने की क्षमता खत्म हो जाती है.
4/6

कुछ रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, मौत के वक्त दिमाग से ढेर सारे केमिकल निकलते है. इन्हीं केमिकल मे से एक है एंडोर्फिन. यह केमिकल व्यक्ति की भावनाओं को बढ़ा देता है.
5/6

एक रिसर्च के मुताबिक, जैसे-जैसे व्यक्ति मौत के करीब आता है, वैसे-वैसे उसके शरीर मे स्ट्रेस केमिकल्स बढ़ने लगते हैं. यही वजह है कि मौत से कुछ दिनों पहले तक आपको इंसान में एक अजीब सी घबराहट दिखती है.
6/6

वहीं जिनकी मौत कैंसर से होने वाली होती है ऐसे व्यक्ति की बॉडी में सूजन आने लगती है. जबकि, मौत की प्रक्रिया के वक्त व्यक्ति का दर्द कम हो जाता है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि शायद इसका कारण एंडोर्फिन हो सकता है.
Published at : 03 Dec 2023 07:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion