इंसानों की तरह इस जानवर की हरकत, KISS करते देख शर्मा जाएंगे आप
भारत में तो नहीं लेकिन विदेशों में किस करना एक सहज व्यवहार है. वहां पर हैल्लो करने से लेकर गुड बॉय बोलने तक किस करने का कल्चर है. अब भारत में भी धीरे-धीरे ये कल्चर पैर पसार रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन क्या आप जानते हैं कि जब हम किसी को किस करते हैं, तो इस दौरान करीब 8 करोड़ बैक्टीरिया का आदान प्रदान होता है.
वहीं जानवरों में तो किस करने की प्रवृति बहुत ही दुलर्भ है. दुनिया में कुछ ही जानवर हैं, जो इंसानों की तरह किस करते हैं.
इन जानवरों में एक जानवर चिम्पांजी है. बता दें कि अटलांटा स्थित एमरी यूनिवर्सिटी के जीव विज्ञानी फ्रांस डि वाल बताते हैं कि चिम्पांजी एक दूसरे झगड़ने के बाद एक दूसरे को किस करते हैं.
फ्रांस डि वाल के मुताबिक झगड़न के बाद चिम्पांजी किस या फिर हग करते हैं. यह मादा चिंपाजियों में ज्यादा अधिक देखने को मिलता है. इस दौरान ये एक दूसरे को इंसानों की तरह किस करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -