समुद्र में रहने वाले इस जानवर के पेट में होता है मोती, जानते हैं आप?
मोती का निर्माण एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो समुद्र में पाए जाने वाले कुछ विशेष प्रकार के जीवों के अंदर होती है. ये जीव मुख्य रूप से शंख और सीप होते हैं. जब किसी बाहरी कण (जैसे कि रेत का कण या कोई परजीवी) इन जीवों के शरीर में प्रवेश कर जाता है, तो वो अपनी सुरक्षा के लिए उस कण को एक चमकदार पदार्थ से ढकना शुरू कर देते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयही पदार्थ कैल्शियम कार्बोनेट का बना होता है और इसे मोती कहा जाता है. जो बेहद कीमती होता है. इस जीव के शरीर में से ही समुद्री मोती निकाला जाता है.
हालांकि मोती का निर्माण शंख द्वारा भी किया जाता है. शंख एक प्रकार का समुद्री जीव है जिसके खोल में मोती पाया जाता है. शंख के मोती आमतौर पर गोल और चमकदार होते हैं.
साथ ही सीप भी एक ऐसा समुद्री जीव है जिसके अंदर मोती बनते हैं. सीप के मोती शंख के मोतियों की तुलना में आकार में छोटे होते हैं, लेकिन इनकी चमक बहुत ज्यादा होती है.
इन मोतियों का उपयोग गहने बनाने में किया जाता है. मोती से बने गहने बहुत ही खूबसूरत और कीमती होते हैं. मोती को धार्मिक अनुष्ठानों में भी इस्तेमाल किया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -