इस शहर में रहते हैं अनगिनत कॉकरोच, जानें क्या है इसकी वजह
एक्सपर्ट के मुताबिक कॉकरोच धरती के सबसे पुराने कीटों में एक है. वहीं कॉकरोच के अंदर कई गुण ऐसे हैं,जिसके कारण ये सैकड़ों सालों से धरती पर मौजूद है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज हम आपको अमेरिकी के एक ऐसे शहर के बारे में बताएंगे, जहां पर सबसे ज्यादा गंदकी है. इतना ही नहीं यहां के घरों में कीड़े रेंगते रहते हैं. कहा जाता है कि यहां पर हवा में सांस लेने से आप बहुत बीमार हो सकते हैं. एक सर्वे में उसे अमेरिका के सबसे गंदे शहरों में से एक बताया गया है.
दरअसल लॉनस्टार्टर द्वारा 2023 के एक अध्ययन के मुताबिक राज्यों के 150 से अधिक सबसे बड़े शहरों की तुलना चार समूहों में की गई है. इसमें सबसे अधिक औसत अंक पाने वाले शहर को सबसे गंदा होने का दर्जा दिया गया है.इस तरह से सर्वे के मुताबिक अमेरिका का सबसे गंदा शहर टेक्सास का ह्यूस्टन है, जिसे सबसे गंदे शहर का दर्जा मिला है.
लॉनस्टार्टर के सहयोगी साइट पेस्टग्नोम के डेटा के मुताबिक ह्यूस्टन में कॉकरोच की सबसे ज्यादा समस्या है. 2023 में उत्तरी ह्यूस्टन के क्रैनब्रुक फ़ॉरेस्ट अपार्टमेंट के निवासियों ने कहा कि वे चूहों के साथ-साथ अन्य समस्याओं से भी तंग आ चुके हैं, जिनसे वे जूझ रहे थे.
वहीं रिपोर्ट ने रैंकिंग का कारण औद्योगिक और जीवाश्म ईंधन के हर तरफ फैलने को बताया है. नासा के अंतरिक्ष-आधारित प्रदूषण निगरानी की पहली तस्वीरों में भी 2023 में ह्यूस्टन के ऊपर जहरीली गैस दिखाई गई थी. तस्वीरों में शहर में हानिकारक नाइट्रोजन डाइऑक्साइड की मजबूत मौजूदगी दिखाई गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -