दुनिया में सबसे ज्यादा सोना इस देश के पास है, भारत का नाम भी लिस्ट में शामिल
गोल्ड की कीमत दुनिया में हमेशा से ज्यादा रही है. आज अगर सबसे ज्यादा सोना रखने वाले देशों की बात करें तो इनमें पहले नंबर पर अमेरिका है. इसके पास 8,133.47 टन सोना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर पर जर्मनी है. जर्मनी के पास 3,359.09 टन सोने का भंडार है. यानी जर्मनी सोना रखने के मामले में दूसरे नंबर पर है. कहा जाता है कि जर्मनी शुरू से ही सोने को लेकर उत्सुक रहा है, इसलिए इस देश में आज इतना ज्यादा सोना है.
तीसरे नंबर पर है इटली. इटली के पास 2451.84 टन सोना है. इतिहास उठाकर आप देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि कैसे इस देश के राजाओं ने लूट मार और आक्रमण कर के अपनी तिजोरी भरी थी.
चौथे नंबर की बात करें तो इस नंबर पर फ्रांस है. फ्रांस के पास 2436.35 टन सोना है. फ्रांस का एक समय में पूरी दुनिया में दबदबा था.
पांचवे नंबर पर है रूस. रूस के पास 2298.53 टन सोना है. आपको बता दें सेकंड वल्ड वॉर के समय रूस और अमेरिका दो ही शक्तियों के केंद्र थे.
वहीं भारत की बात करें तो भारत इस लिस्ट में 9वें स्थान पर है. गोल्ड हब की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के पास 743.83 टन सोने का भंडार है. हालांकि, इतिहास में एक वक्त ऐसा भी था जब भारत एक ऐसा देश था जहां सोने का भंडार था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -