यह खुशमिजाज जानवर भी झेलता है अकेलेपन का दर्द, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन
लेकिन हाल ही में पांडा को लेकर हुए एक शोध में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिसमें पता चलता है कि पांडा खुशमिजाज जानवर है जिसे सभी के साथ रहना पसंद है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचीन में बांस के जंगलों से ढके पहाड़ों में पाडा का प्राकृतिक आवास है. हर दिन ये लगभग 10 से 20 किलो तक बांस के पेड़ खा जाता है. वहीं इन्हें खाने के दौरान संगत मिले तो इनका खाना खाने का मजा दौगुना हो जाता है.
पांडा स्वभाव से ही अकेले रहना पसंद नहीं करते, अमेरिकी और चीनी वैज्ञानिकों ने खुद इस बात खुलासा किया है.
रिसचर्स ने दो सालों तक पांच पांडा के गले में जीपीएस वाले पट्टे लगाकर उनकी आदतों का निरीक्षण किया. रिसर्चर्स ने इसमें पाया कि इनमें से तीन पांडा ऐसे थे जिन्होंने ज्यादातर समय एक-दूसरे के साथ बिताया.
ये काफी सामाजिक प्राणी है, जिसे हमेशा अपनों के साथ रहना और उनके साथ ही मस्ती करना बेहद पसंद होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -