एक्सप्लोरर
ये है दुनिया का वो पक्षी, जो हवा में ही खाता है, वहां ही सोता है, साल में एक बार जमीन पर आता है!
दुनिया में लाखों प्रजाति के जानवर मौजूद हैं. सभी जानवरों का स्वभाव और उनकी खासियत अलग-अलग होती है. जिस कारण उन्हें पसंद किया जाता है. लेकिन एक ऐसा पक्षी भी है, जो कभी जमीन पर नहीं आता है.

एक पक्षी ऐसा भी है, जो अपने जीवन में कभी भी जमीन पर नहीं आता है. हम आज हरियल पक्षी के बारे में बात कर रहे हैं. ये अपना घोंसला बरगद और पीपल के पेड़ों पर घास के तिनकों और पत्तियों से बनाता है. खासकर ये पक्षी अपना घोंसला घने और ऊंचाई वाले पेड़ों पर बनाना पसंद करते हैं.
1/5

बता दें कि हरियल का वैज्ञानिक नाम Treron Phoenicoptera है. भारत के अलावा हरियल पक्षी पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, बर्मा, चीन आदि देशो में भी पाए जाते हैं. जानकारी के मुताबिक ये पक्षी बहुत ज्यादा शर्मीला होता है. इसी कारण ये इंसानों से दूर ही रहना पसंद करता है. लोगों के आते ही यह बिल्कुल शांत हो जाते हैं और खुद को पत्तों में छुपा लेते हैं.
2/5

रिपोर्ट के मुताबिक हरियल की उम्र करीब 26 वर्षों तक होती है. कुछ मामलों में इससे ज्यादा भी ये पक्षी जीते हैं. वहीं तीन सेंटीमीटर लंबा ये पक्षी आपको पेड़ के सबसे ऊपरी भाग पर बैठा नजर आ जाएगा. ये शाकाहारी पक्षी हो फल, पौधों के अंकुर और ताजे खिले फूलों को खाते हैं. ये अनाज खाना कम ही पसंद करता है.
3/5

हरियल को देखने के बाद आप कहेंगे कि इसकी शक्ल तो कबूतर जैसी है. इसे अंग्रेजी में ग्रीन पिजन कहते हैं यानी हरा कबूतर कहा जाता है. इसका रंग स्लेटी और हरे रंग से मिला होता है और पीले रंग की धारियां बनी होती हैं. इस पक्षी की आंखों का रंग नीला होता है, जिसके चारों ओर गुलाबी घेरा होता है.
4/5

हरियल को जमीन पर आना पसंद नहीं, इसलिए अपना सारा जीवन ये पेड़ों पर ही बिता देता है. हारिल जब कभी जमीन पर आता है तो अपने पैरों में एक लड़की रखता है और जमीन पर आता है तो उस लकड़ी पर बैठ जाता है.
5/5

सबसे खास बात ये है कि ये पक्षी अपना शिकार नहीं होने देता है. क्योंकि शिकारी की आहट सुनकर ये पक्षी मरने का अच्छा नाटक कर लेता है. इसके जमीन पर न उतरने की दो वजह है. एक तो यह ताजा फूल, फल, कलियां और पत्ते खाता है, जिसके कारण पानी की कम जरूरत पड़ती है. यह पत्तों पर जमी ओस की बूंदों से ही प्यास बुझा लेते हैं. दूसरा संकोची स्वभाव का होने के कारण इंसान और दूसरे परजीवों के सामने ठहरना पसंद नहीं करते है.
Published at : 30 May 2024 11:20 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion