ये है भारत में बहने वाली सबसे साफ नदी, देखकर लगेगा हवा में तैर रही है नाव
इस नदी का पानी इतना साफ है कि इसमें तैरती हुई नावें हवा में तैरती हुई लगती हैं. उमनगोट नदी का पानी इतना पारदर्शी है कि आप इसके तल में पड़े पत्थरों को भी साफ-साफ देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघने जंगलों से घिरी यह नदी अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए भी मशहूर है. अपनी खूबसूरती के कारण यह नदी पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन गई है.
स्थानीय लोग इस नदी को बेहद पवित्र मानते हैं और इसे साफ रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. उमनगोट नदी का पानी आसपास के पहाड़ों से आता है. इन पहाड़ों की चट्टानें पानी को प्राकृतिक रूप से फिल्टर करती हैं, जिसके कारण पानी बेहद साफ रहता है.
इस क्षेत्र में औद्योगीकरण बहुत कम है और यहां के लोग नदी के पानी को प्रदूषित नहीं करते हैं. बता दें यह नदी मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में स्थित है. जिसे 'खड़ौं नदी' भी कहा जाता है.
उमनगोट नदी हमें यह बताती है कि अगर हम चाहें तो अपनी नदियों को साफ और स्वच्छ बना सकते हैं. इस नदी को देखने के लिए लोग दूर-दूर से जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -