भारतपोल और इंटरपोल में है ये अंतर, अपराधियों के खिलाफ ऐसे करते हैं काम
गृह मंत्रालय विदेश भागने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए भारतपोल पोर्टल शुरू करने जा रहा है. गृहमंत्री अमित शाह आज यानी 7 जनवरी को इस पोर्टल का शुभारंभ करेंगे. सीबीआई द्वारा तैयार किया गया यह एक एडवांस्ड ऑनलाइन पोर्टल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतपोर्टल के जरिए किसी भी राज्य की सुरक्षाएजेंसी विदेश भागे अपराधियों की जानकारी सीबीआई के जरिए मांग सकती हैं. इतना ही सुरक्षा एजेंसी सीबीआई के जरिए इंटरपोल की मदद भी इस पोर्टल के जरिए जल्दी पा सकती है.
अब सवाल ये है कि इंटरपोल क्या होता है ? इंटरपोल यानी इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन है. ये दुनिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन है. बता दें कि ये एक ऐसी संस्था है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों की अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस के बीच तालमेल का काम करती है. ये 195 देशों की जांच एजेंसियों का संगठन है.
इंटरपोल के जरिए एक देश से दूसरे देश तक अपराधियों के बारे में सूचनाओं का लेनदेन और उन्हें पकड़ने के लिए इंटरनेशनल नोटिस जारी होते हैं. बता दें कि भारत की तरफ से सीबीआई इससे जुड़ी है. आसान भाषा में अगर किसी राज्य पुलिस या अन्य एजेंसी को दूसरे देश में बैठे अपराधी की जानकारी चाहिए, तो वो इसके लिए सीबीआई को रिक्वेस्ट भेजेंगे, जिसके बाद प्रकिया आगे बढ़ेगी.
भारत के सीबीआई अधिकारी इंटरपोल में नियुक्त हैं. इंटरपोल कई तरह के नोटिस निकालता है, जिसमें दो प्रमुख हैं. एक पीला जो गुमशुदा लोगों के लिए निकाला जाता है. इसके अलावा दूसरा रेड नोटिस होता है, जो वॉन्टेड अपराधियों/आरोपियों के लिए होता है.
बता दें कि ये संस्था 1923 से काम कर रही है. जानकारी के लिए बता दें कि इंटरपोल का मुख्यालय फ्रांस के लियोन शहर में है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -