ये है दुनिया का सबसे तेज चलने वाला सांप, जानिए किस नंबर पर भारतीय सांप
शिकार का सबसे तेज गति से पीछा करने वाला सांप साइडवाइंडर रैटलस्नेक है. यह लगभग 29 किलोमीटर की रफ्तार से अपने शिकार पर झपटता मारता है. इस सांप के चलने का तरीका अनोखा है, इसलिए इसकी स्पीड भी काफी तेज होती है. बता दें कि साइडवाइंडर मेक्सिको और अमेरिकी दक्षिण पश्चिम के रेगिस्तानी इलाकों में पाए जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर पर रैट स्नेक का नाम आता है. सांप जहरीला तो नहीं होता, लेकिन शिकार पर 2.67 मीटर प्रति सेंकेड की रफ्तार से झपट्टा मारता है. इतना ही नहीं जब भी इस सांप को भूख लगती है, तो ये अपने शिकार को तुरंत मार डालता है.
तीसरे नंबर पर अमेरिका में पाया जाने वाला काटन माउथ आता है. यह सिर्फ 2.97 मीटर प्रति सेंकेड की रफ्तार से शिकार तक पहुंच जाता है. कहा जाता है कि ये सांप एक सेकेंड से भी कम समय में छह फीट से अधिक दूरी तय कर सकता है.
चौथे नंबर पर भारत में पाया जाने वाला किंग कोबरा है. किंग कोबरा 3.33 मीटर प्रति सेंकेड की रफ्तार से अपने शिकार का पीछा करता है. बता दें कि किंग कोबरा इतना जहरीला होता है कि इसके काटने के बाद अगर इंसान को उचित इलाज ना मिले तो 30 मिनट के अंदर इंसान की मौत हो जाती है.
इसके अलावा पीले पेट वाला समुद्री सांप 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकता है. हालांकि इस सांप की स्पीड पानी में है. वहीं अगर जमीन से इसकी तुलना की जाए तो रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास होगी. बता दें कि ये इकलौते सांप होते हैं, जो पानी की लहरों पर खड़े हो सकते हैं. ये विषैले सांप खासकर प्रशांत और हिंद महासागर में पाए जाते हैं.
वहीं दक्षिणी ब्लैक रेसर सबसे तेज भागने वाले सांपों में छठवें नंबर पर आते हैं. ये अपने शिकार का 12.87 किलोमीटर की रफ्तार से पीछा करते हैं और बिना रुके शिकार को दबोच सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -