यह है दुनिया का सबसे महंगा जूता, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
शादियों में डिज़ाइनर कपड़ों के साथ पहनने वाले जूते अलग होते हैं. तो सुबह जोगिंग करने जाने के लिए जूते अलग होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने मटेरियल और क्वालिटी के हिसाब से जूतों की कीमतें तय होती है. लेकिन क्या आपको पता है दुनिया सबसे मंहगा जूता कौनसा है.
तो चलिए हम आपको दुनिया के सबसे महंगे जूते के बारे में बताते हैं. कहां मिलता है यह और कितनी है इसकी कीमत.
दुनिया का सबसे मंहगा जूता है मून स्टार. जिसकी कीमत करीब 141 करोड़ भारतीय रुपये है. मून स्टार जूते अपनी कीमत के चलते यह अब तक का दुनिया का सबसे महंगा जूता है.
इस जूते को शुद्ध गोल्ड से बनाया गया है. इसे बनाने के लिए 30 कैरेट हीरे भी इस्तेमाल होते हैं. तो वहीं साथ में साल 1576 के एक उल्कापिंड भी इसे बनाने में इस्तेमाल हुआ है.
इन जूतों को पहली बार साल 2017 में बनाया गया था. जिसे इटली के डिजाइनर एंटोनियो विएट्री ने बनाया था. जूतों की डिलीवरी हेलिकॉप्टर से की गई था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -