येे है पृथ्वी का सबसे छोटा देश, महज 40 मिनट में घूम सकते हैं आप
आप यदि दुनिया के सबसे छोटे देश के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें वेटिकल सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है. यहां महज 800 लोगों की आबादी रहती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवेटिकन सिटी कैथोलिक ईसाई समुदाय के लोगों की धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल है, यहां दुनिया भर के कैथोलिक चर्च के नेता पोप का घर मौजूद है. यहां की गलियों में घूमते हुए आप कुछ खास तरह की शांति का अनुभव कर सकते हैं.
वहीं इस देश की भाषा लैटिन है. इस देश मेें क्रिसमस के दौरान नजारा काफी अच्छा होता है, क्योंकि धार्मिक महत्व के चलते यहां कई लोगों की भीड़ जमा रहती है.
आप वेटिकन सिटी जाएं तो सेंट पीटर्स बेसिलिका भी घूमना न भूलें. इसे इटैलियन में वेटिकन में बेसिलिका डी सैन पिएत्रो के नाम से जाना जाता है.
कैथोलिक परंपरा केे अनुसार इस बड़े चर्च को वो जगह मानी जाता है जहां सेंट पीटर को दफनाया गया था. सेंट पीटर यीशु के 12 प्रेरितों में से एक थे. सेंट पीटर्स बेसिलिका में लगभग 100 मकबरे हैं और ये जगह विशेष रूप से तीर्थ स्थान के रूप में प्रसिद्ध है. इस जगह आप अप्रैल से सितंबर तक जा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -