ये है दुनिया का सबसे अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन, 40 मंजिल इमारतों से ज्यादा है गहराई
बता दें कि दुनिया में 190 से अधिक शहरों में मेट्रो रेल व्यवस्था है. हालांकि कुछ जगहों पर इन्हें सब-वे, यू-बान या फिर अंडग्राउंड ट्रेन के नाम से जाना जाता है. लेकिन अधिकांश मेट्रो दिखने में एक जैसे ही होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलंदन स्थित मेट्रो दुनिया की सबसे पुरानी मेट्रो रेल व्यवस्था है. ये 1863 में लोगों के लिए शुरू की गई थी. आपने भारत के विभिन्न शहरों में मौजूद मेट्रो रेल में सफर किया होगा. राजधानी दिल्ली समेत कई देशों में मेट्रो अंडरग्राउंड चलती है.
मेट्रो ट्रेन से यात्री बिना किसी ट्रैफिक के अपने मंजिल तक पहुंच जाता है. वर्तमान में दुनिया में 190 से अधिक शहरों में मेट्रो ट्रेनें चल रही हैं. लेकिन सवाल ये है कि आखिर सबसे गहरा या अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन कौन सा है.
बता दें कि दुनिया का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन चीन में स्थित है, जो कि Hongyancun station के नाम से जाना जाता है. इस स्टेशन की गहराई 106 मीटर तक है. यही वजह है कि इसे विश्व का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन कहा जाता है.
जानकारी के मुताबिक ये मेट्रो स्टेशन चोंगकिंग निगम क्षेत्र के चोंगकिंग रेल ट्रांजिट में लाइन नंबर 9 पर बना हुआ है, जिसे साल 2022 में आम लोगों के लिए खोला गया था. इस मेट्रो स्टेशन पर एक ऐसा प्वाइंट भी है, जो कि 116 मीटर की गहराई पर है. हालांकि, रेलवे ट्रैक से जमीन की दूरी 106 मीटर मापी गई है, जिससे इसने चीन में लाइन-10 पर बने होंगटुडी मेट्रो स्टेशन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -