ये हैं दुनिया के सबसे ताकतवर ताज...जिसके सिर पर सजे उसने राज किया
पहले नंबर पर है ब्रिटेन की महारानी का ताज, जिस पर कोहिनूर लगा हुआ है. हालांकि, क्वीन विक्टोरिया का निधन हो गया है और ब्रिटिश रॉयल फैमिली ने ये तय किया है कि प्रिंस चार्ल्स की ताजपोशी के दौरान महारानी कमिला को यह ताज नहीं पहनाया जाएगा. दरअसल, इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि ब्रिटिश रॉयल फैमिली कोहिनूर हीरे को लेकर कोई कंट्रोवर्सी नहीं चाहती है. जब पूरी दुनिया में ज्यादातर जगहों पर ब्रिटिश हुकूमत थी तब इस ताज की ताकत सबसे ज्यादा थी. कहा जाता था कि एक समय में ब्रिटिश हुकूमत ऐसी थी कि उसके साम्राज्य का सूरज कभी अस्त नहीं होता था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्रिटिश रॉयल फैमिली के पास ही एक और ताज है जिसमें 10 हजार हीरे लगे हैं. इस ताज का नाम है 'द गर्ल्स ऑफ द ग्रेट ब्रिटेन एंड आयरलैंड.' इसे दुनिया का दूसरा सबसे ताकतवर ताज माना जाता है.
दुनिया में तीसरा सबसे ताकतवर ताज है होली रोमन एंपायर का. इस ताज में बेशकीमती हीरे जवाहरात और बेशकीमती रत्न लगे हैं. यह ताज इस समय ब्रिटिश म्यूजियम में है.
दुनिया का चौथा सबसे ताकतवर ताज है रूसी माम्राज्य का. रूसी साम्राज्य के इस ताज को ग्रेट इंपीरियल क्राउन कहा जाता है. कहा जाता है ये ताज जिसके भी सिर पर रहा उसनें बिना रोक टोक के हुकूमत की.
दुनिया के सबसे अनोखे और ताकतवर ताजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है सदियों पुराना चेक गणराज्य का ताज. पहली बार इस ताज को आम लोगों के सामने सम्राट चार्ल्स चतुर्थ की 700वीं जयंती पर बाहर निकाला गया था. दो हफ्तों में इस ताज को 40 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा था.
दुनिया के सबसे ताकतवर ताज की लिस्ट में 6ठवें नंबर पर है हंगरी का ताज, ये ताज लगभग 1200 साल तक हर उस राजा के सिर पर रहा जो हंगरी का राजा बना. 1946 में हंगरी में राजशाही का अंत हो गया और वहां लोकतंत्र आ गया, लेकिन ये ताज अतीत में दुनिया के सबसे ताकतवर ताजों की लिस्ट में शुमार रहा है.
दुनिया के सबसे ताकतवर ताजों की लिस्ट में निदरलैंड का ताज 7वें नंबर पर है. इस ताज को हासिल करने की कोशिश बहुत लोगों ने की, लेकिन जब महारानी बेयाट्रिक्स नें 2013 में अपनी गद्दी छोड़ी तो यह ताज उनके बेटे प्रिंस अलेक्सांडर को मिला और वह राजा बन गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -