चावल-रोटी नहीं पूरा हवाई जहाज निगल गया था यह व्यक्ति, इसे खाते हुए देखने के लिए लेनी पड़ती थी टिकट
मिचेल लोटिटो का जन्म 15 जून 1950 को फ्रांस के ग्रेनोबल में हुआ था. ये 16 साल की उम्र से ही असामान्य चीजें खाने लगे थे. मेडिकल की भाषा मे उनकी इस बीमारी को पिका कहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बीमारी में लोग इंसानी खाने को नहीं पचा पाते, जबकि असामान्य चीजों को आसानी से पचा लेते हैं. शुरुआत में लोटिटो अपने नाखून से लेकर कांच के टुकड़े तक खा जाते थे और आसानी से उन्हें पचा भी लेते थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, केले, उबले हुए अंडे या ब्रेड जैसी सामान्य चीजें लोटिटो को पचती नहीं थी, लेकिन किसी धातु की चीज को वो आसानी से पचा लेते थे.
1966 में उन्होंने इसका प्रदर्शन करना शुरू किया और लोग टिकट खरीद कर उन्हे यह सब करते हुए देखते थे.
लोटिटो का नाम उस वक्त पूरी दुनिया में फैल गया जब 1978 में उन्होंने सेसना 150 हवाई जहाज को महज दो साल में ही यानी 1980 तक पूरा का पूरा खा लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -