Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एक या दो नहीं बल्कि 10 देशों से होकर गुजरती है ये नदी, जान लीजिए नाम
दरअसल हम डेब्यून नदी की बात कर रही हूं. यह नदी मध्य यूरोप की सबसे लंबी नदी है और यह 10 देशों से होकर बहती है. चलिए इस नदी के बारे में जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडेन्यूब नदी जर्मनी के काले वन के पहाड़ों में स्थित दोनाउएशिंगन कस्बे के पास से निकलती है और दक्षिण-पूर्व की ओर बहती हुई रोमानिया के माध्यम से काला सागर में मिल जाती है. यह नदी यूरोप की दूसरी सबसे लंबी नदी है और इसकी कुल लंबाई लगभग 2,850 किलोमीटर है.
ये नदी जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्लोवाकिया, हंगरी, क्रोएशिया, सर्बिया, बुल्गारिया, मोल्दोवा, यूक्रेन और रोमानिया में बहती है.
डेन्यूब नदी यूरोप के लिए एक महत्वपूर्ण जलमार्ग है. इस नदी के किनारे कई बड़े शहर बसे हुए हैं और इसीलिए यह व्यापार और वाणिज्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
डेन्यूब नदी पर कई बड़े बांध बनाए गए हैं, जिनका उपयोग जलविद्युत उत्पादन के लिए किया जाता है. बता दें इस नदी में कई प्रकार की मछलियां और अन्य जलचर पाए जाते हैं. यह क्षेत्र जैव विविधता के लिए भी जाना जाता है.
डेन्यूब नदी यूरोपीय संस्कृति और इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. कई सभ्यताएं इस नदी के किनारे विकसित हुई हैं. हालांकि जलवायु परिवर्तन के कारण डेन्यूब नदी के जल स्तर में परिवर्तन हो रहा है, जिसका प्रभाव नदी के पारिस्थितिक तंत्र पर पड़ रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -