एक्सप्लोरर
ये छोटा सा जीव सांप पर भी कर देता है हमला, जानें इंसानों के लिए कितना खतरनाक
कभी-कभी बहुत छोटे जीव भी बड़े जीवों के ऊपर हमलावर हो जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताने वाले हैं, जो दिखने बिच्छू की तरह छोटा सा होता है. लेकिन हमला बड़े जानवरों पर कर सकता है.

स्पाइडर
1/5

बिच्छु की तरह दिखने वाला ये जीव बिच्छू नहीं है. दरअसल ये कीड़ा मकड़ी, बिच्छू और चींटी का मिक्स ब्रीड लगता है. दरअसल ये जीव सॉलिफ्यूगाए यानी सन स्पाइडर है.
2/5

इस जीव का आकार और दिखने में ये बिल्कुल बिच्छू या बड़ी चींटी की तरह लगते हैं. लेकिन इनकी प्रजाति बिल्कुल अलग है.
3/5

बता दें कि बिच्छू की तरह दिखने वाला ये जीव जब इंसानों को काटता है, तब काटने पर तीव्र दर्द होता है. इसके अलावा ये जीव सांप-बिच्छू पर भी हमला करके उन्हें मौत के घाट उतार सकते हैं.
4/5

बता दें कि ये सॉलिफ्यूगाए यानी सन स्पाइडर जीव कैलिफोर्निया के माजावे रेगिस्तान में ये पाए जाते हैं. हालांकि जानकारी के मुताबिक ये जीव इंसानों के लिए जहरीले नहीं होते हैं. लेकिन जब ये इंसानों को काटते हैं, तो तेज दर्द होता है.
5/5

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के मुताबिक ये जीव दीमक या बीटल जैसे छोटे कीड़ों को खाता है. जानकारी के मुताबिक इनके जबड़े इतने मजबूत होते हैं कि ये बिच्छू, सांप, छिपकली, पक्षी या चूहों तक से भिड़ सकते हैं.
Published at : 07 Jun 2024 10:28 PM (IST)
Tags :
Spider Scorpionऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
गुजरात
बॉलीवुड
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion