ये छोटा सा जीव सांप पर भी कर देता है हमला, जानें इंसानों के लिए कितना खतरनाक
बिच्छु की तरह दिखने वाला ये जीव बिच्छू नहीं है. दरअसल ये कीड़ा मकड़ी, बिच्छू और चींटी का मिक्स ब्रीड लगता है. दरअसल ये जीव सॉलिफ्यूगाए यानी सन स्पाइडर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस जीव का आकार और दिखने में ये बिल्कुल बिच्छू या बड़ी चींटी की तरह लगते हैं. लेकिन इनकी प्रजाति बिल्कुल अलग है.
बता दें कि बिच्छू की तरह दिखने वाला ये जीव जब इंसानों को काटता है, तब काटने पर तीव्र दर्द होता है. इसके अलावा ये जीव सांप-बिच्छू पर भी हमला करके उन्हें मौत के घाट उतार सकते हैं.
बता दें कि ये सॉलिफ्यूगाए यानी सन स्पाइडर जीव कैलिफोर्निया के माजावे रेगिस्तान में ये पाए जाते हैं. हालांकि जानकारी के मुताबिक ये जीव इंसानों के लिए जहरीले नहीं होते हैं. लेकिन जब ये इंसानों को काटते हैं, तो तेज दर्द होता है.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के मुताबिक ये जीव दीमक या बीटल जैसे छोटे कीड़ों को खाता है. जानकारी के मुताबिक इनके जबड़े इतने मजबूत होते हैं कि ये बिच्छू, सांप, छिपकली, पक्षी या चूहों तक से भिड़ सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -