दुनिया में नंबर वन है भारत की ये व्हिस्की, टेस्ट से लेकर कीमत भी है दमदार
क्या आप जानते हैं कि भारत में बनी शराब ने दुनियाभर की सभी व्हिस्की को पछाड़ते हुए नंबर 1 व्हिस्की बनी हुई है. दरअसल भारत में बनी इंद्री दिवाली कलेक्टर एडिशन 2023 को दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की का अवार्ड मिला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंद्री को 100 अलग-अलग व्हिस्की जिनमें अमेरिकी सिंगल माल्ट, स्कॉच व्हिस्की, बॉर्बन्स, कैनेडियन व्हिस्की, ऑस्ट्रेलियाई सिंगल माल्ट और ब्रिटिश सिंगल माल्ट शामिल हैं उनेक टेस्ट यानि चखने के बाद सबसे अच्छा माना गया है.
इंद्री सिंगल मॉल्ट इंडियन व्हिस्की को यदि आप उत्तर प्रदेश में खरीदते हैं तो ये आपको ये 3100 रुपये के आस पास मिलेगी. वहीं यदि इसे आप महाराष्ट्र में खरीदते हैं तो ये आपको 5100 रुपये के आसपास मिलेगी. फिलहाल ये शराब भारत के 19 राज्यों और दुनिया के 17 देशों में उपलब्ध है.
इस व्हिस्की की खासियत ये है कि इसे लॉन्च हुए महज दो साल ही हुए हैं. इस बीच इसनें 14 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर लिये हैं.
पिकाडिली डिस्टिलरीज नाम की कंपनी ने इसे साल 2021 में हरियाणा में पहली बार लॉन्च किया था, जिसके बाद इसे कई लोगों का खूब प्यार मिला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -