ये हैं देश की सबसे मुश्किल परीक्षाएं, लाखों लोग करते हैं आवेदन लेकिन कुछ का ही होता है सिलेक्शन
![ये हैं देश की सबसे मुश्किल परीक्षाएं, लाखों लोग करते हैं आवेदन लेकिन कुछ का ही होता है सिलेक्शन ये हैं देश की सबसे मुश्किल परीक्षाएं, लाखों लोग करते हैं आवेदन लेकिन कुछ का ही होता है सिलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/28/6819739081aeba8ca3e737489922ee1e45998.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE): प्रशासनिक सेवाओं लिए संघ लोक सेवा आयोग हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है. यह देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स की आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आईआरएस जैसे पदों पर भर्ती होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![ये हैं देश की सबसे मुश्किल परीक्षाएं, लाखों लोग करते हैं आवेदन लेकिन कुछ का ही होता है सिलेक्शन ये हैं देश की सबसे मुश्किल परीक्षाएं, लाखों लोग करते हैं आवेदन लेकिन कुछ का ही होता है सिलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/28/3d9832e9ddd83a4dc0100283a61594bed79c1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
एनडीए परीक्षा (NDA Exam): नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा पास करने पर आर्म्ड फोर्सेज में भर्ती होती है. यह भी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा में 12वीं के बाद शामिल हो हैं. हालांकि, इसके लिए आयु की सीमा निर्धारित होती है. परीक्षा और इंटरव्यू के सभी राउंड क्लीयर करने के बाद भारतीय थल सेना, वायु और नौसेना में ऑफिसर बनते हैं.
![ये हैं देश की सबसे मुश्किल परीक्षाएं, लाखों लोग करते हैं आवेदन लेकिन कुछ का ही होता है सिलेक्शन ये हैं देश की सबसे मुश्किल परीक्षाएं, लाखों लोग करते हैं आवेदन लेकिन कुछ का ही होता है सिलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/28/9425568e19616855c7af1ddfc23ee48eaac41.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
गेट परीक्षा (GATE Exam): इंजीनियरिंग ग्रेजुएट कैंडिडेट गेट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. GATE की फुल फॉर्म ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग होती है. इस परीक्षा को पास करने वाले लोगों को कंपनियां सीधे हायर करती हैं.
IIT JEE परीक्षा: जेईई परीक्षा पास करने के बाद देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नोलॉजी और एनआईटी में दाखिला मिलता है. इस परीक्षा में 12वीं के बाद शामिल हो सकते हैं.
IES परीक्षा: सिविल सेवा परीक्षा (CSE) की तरह ही इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस की परीक्षा भी होती है. लाखों लोग इसका फॉर्म भरते हैं, लेकिन कुछ ही लोगों का सेलेक्शन हो पाता है. इसमें 4 राउंड होते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -