एक्सप्लोरर
इस जानवर के बच्चे अंडे के अंदर से ही बोलते, रिसर्च में आई हैरान करने वाली वजह
दुनियाभर में लाखों प्रजाति के जीव पाए जाते हैं. इन सभी जीवों की अपनी एक खासियत होती है, जिसके कारण इन्हें जाना जाता है. क्या आप जानते हैं कि कछुआ का बच्चा अंडा के अंदर से बोलता है.
![दुनियाभर में लाखों प्रजाति के जीव पाए जाते हैं. इन सभी जीवों की अपनी एक खासियत होती है, जिसके कारण इन्हें जाना जाता है. क्या आप जानते हैं कि कछुआ का बच्चा अंडा के अंदर से बोलता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/351ede22204639b72dbf734915dc76cd1722548033943906_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कछुआ पानी में रहने वाला जीव है. कछुआ को लेकर कहा जाता है कि उसका कवच काफी मजबूत होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कछुआ का अंडा भी काफी अलग होता है.
1/7
![वैज्ञानिकों के मुताबिक कछुआ का बच्चा अंडे के अंदर से ही बोलता है और आवाज निकालता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/e1fd3c28a0e2267c02bcc3e2e38ec16c5f126.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैज्ञानिकों के मुताबिक कछुआ का बच्चा अंडे के अंदर से ही बोलता है और आवाज निकालता है.
2/7
![अब सवाल ये है कि आखिर कोई बच्चा अंडे के अंदर से आवाज निकालकर कैसे बात कर सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/2d2678e075ecac8364cde49544ed50a4afca4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब सवाल ये है कि आखिर कोई बच्चा अंडे के अंदर से आवाज निकालकर कैसे बात कर सकता है.
3/7
![बता दें कि कुछ जानवर अंडा देते हैं, फिर उसे काफी समय तक सेते हैं, जिससे बच्चा अंडा के बाहर आ सके. लेकिन कछुआ का अंडा बाकी जानवरों से अलग माना जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/82b6bbfc0d87af69ecdc62fc3e33bab4768bd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि कुछ जानवर अंडा देते हैं, फिर उसे काफी समय तक सेते हैं, जिससे बच्चा अंडा के बाहर आ सके. लेकिन कछुआ का अंडा बाकी जानवरों से अलग माना जाता है.
4/7
![गेब्रियल जॉर्जीविच कोहेन ने कछुआ के अंडा पर काफी समय तक रिसर्च किया है. कोहेने अभी स्विट्जरलैंड में ज्यूरिख विश्वविद्यालय में पीएचडी के छात्र हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/bb66b05e27c7f09de7c0eff806fa987bd242d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गेब्रियल जॉर्जीविच कोहेन ने कछुआ के अंडा पर काफी समय तक रिसर्च किया है. कोहेने अभी स्विट्जरलैंड में ज्यूरिख विश्वविद्यालय में पीएचडी के छात्र हैं.
5/7
![गेब्रियल जॉर्जीविच कोहेन ने रिसर्च के दौरान एक विशेष माइक के माध्यम से जाना है कि कछुए के बच्चे अंडे के अंदर रहते हुए भी बात करते हैं. हालांकि उन्होंने दावा किया कि कछुए के बच्चे अंडे के अंदर एक तरह का गाना गाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/aa7c2e8a952c4ac4021eb8c38856d7b525d50.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गेब्रियल जॉर्जीविच कोहेन ने रिसर्च के दौरान एक विशेष माइक के माध्यम से जाना है कि कछुए के बच्चे अंडे के अंदर रहते हुए भी बात करते हैं. हालांकि उन्होंने दावा किया कि कछुए के बच्चे अंडे के अंदर एक तरह का गाना गाते हैं.
6/7
![कोहेन ने अपनी रिसर्च में पाया है कि ये जानवर अपनी सांस के माध्यम से संवाद करते हैं. समुद्री कछुए वास्तव में अपने अंडों के भीतर से यह संकेत देने के लिए गाते हैं कि वे एक ही समय में बच्चे पैदा करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/33abf1397c465a8dd9fc2e8bdef080d3387d1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कोहेन ने अपनी रिसर्च में पाया है कि ये जानवर अपनी सांस के माध्यम से संवाद करते हैं. समुद्री कछुए वास्तव में अपने अंडों के भीतर से यह संकेत देने के लिए गाते हैं कि वे एक ही समय में बच्चे पैदा करेंगे.
7/7
![रिसर्च के मुताबिक अंडे के अंदर से कछुओं का बच्चा अपनी मां से संवाद करने के लिए भी इस तरह से आवाज निकालता है. हालांकि उस ध्वनि को कोई आम इंसान नार्मल तरीके से नहीं सुन सकता है. इसके लिए माइक की जरूरत होती है. वैज्ञानिक इस विषय में अभी और रिसर्च कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/48f3ee5e4a7fe325a1cbea90c9d8b44f05d53.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिसर्च के मुताबिक अंडे के अंदर से कछुओं का बच्चा अपनी मां से संवाद करने के लिए भी इस तरह से आवाज निकालता है. हालांकि उस ध्वनि को कोई आम इंसान नार्मल तरीके से नहीं सुन सकता है. इसके लिए माइक की जरूरत होती है. वैज्ञानिक इस विषय में अभी और रिसर्च कर रहे हैं.
Published at : 02 Aug 2024 07:35 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)