ज्यादातर हरे रंग के होते हैं सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
यूं तो सड़कों पर हमें कहीं तरह के साईं बोर्ड लगे दिखाई देते हैं, लेकिन इनमें एक बोर्ड हरे रंग का होता है. जिस पर जगह का नाम और दूरी लिखी होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन साइन बोर्ड का बैकग्राउंड हरे रंग का होता है. जिस पर सफेद रंग से जानकारी लिखी होती है, जैसे किसी जगह का नाम और उस की दूरी.
ऐसे बोर्ड ज्यादातर हरे रंग के ही होते हैं. दरअसल, हरा रंग बहुत आसानी से दिखाई दे जाता है. जिस वजह से बोर्ड्स को इसी रंग का बनाया जाता है.
सड़क पर चलने वाले लोग आसानी से जानकारी को पढ़ सकें, इसीलिए इन्हे हरे रंग से बनाया जाता है. इसके अलावा, रात में भी यह रंग आसानी से चमक जाता है. इसलिए भी इस रंग का इस्तेमाल किया जाता है.
हालांकि, आजकल नीले रंग के बोर्ड भी लगाए जाने लगे हैं. इनपर भी सफेद रंग से ही लिखा होता है. लेकिन ये बोर्ड ज्यादातर एडप्रेस्वे पर लगाए गए हैं. बाकी जगहों पर हरे रंग के बोर्ड ही लगे दिखेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -