एक्सप्लोरर
अगर टिकट में 'HA1' लिखा है तो फिर आपको कहां बैठना होगा? जानिए क्या है इसका मतलब
रेल से सफर करते समय बहुत सी बार ऐसा होता है कि आपको अपना सीट नहीं मिल पाती है, जिससे बहुत समस्या होती है. आइए आज इसी से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी को समझते हैं.

भारतीय रेलवे ट्रेन टिकट बुकिंग
1/5

जब आप अपनी सीट बुक करते हैं तो बहुत सी बार आपको अपनी सीट खोजने में बहुत समस्या आती है. ऐसे ही जब टिकट पर H1 लिखा होता है तो बहुत से लोग कंफ्यूज हो जाते हैं. उन्हे समझ नहीं आता की आखिर उनकी सीट है किधर.
2/5

दरअसल, टिकट पर लिखा H1 एसी फर्स्ट क्लास के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जिस प्रकार से थर्ड एसी के लिए B, चेयर कार के लिए CC का इस्तेमाल होता है, वैसे ही फर्स्ट एसी की जानकारी देने के लिए H का इस्तेमाल किया जाता है.
3/5

फर्स्ट एसी कोच में क्यूब या केबिन बने होते हैं. ये केबिन दो या चार सीट वाले होते हैं. अगर आपने दो टिकट की बुकिंग की है तो आपको एक केबिन आपको अलॉट हो जाता है, इसमें यात्रियों के लिए ए, बी, सी, डी के आधार पर सीट तय होती है.
4/5

फर्स्ट एसी की एक खास बात ये होती है कि इसमें एक साइड वाली सीट नहीं रहती हैं. जबकि अन्य कोच में ये सीटें होती है.
5/5

फर्स्ट एसी में अलग-अलग कैबिन बने होते हैं और इन केबिन में स्लाइंडिंग वाला दरवाजा होता है. एक केबिन में 2 सीट होती हैं और कुछ केबिन में चार सीटें भी होती हैं.
Published at : 13 Dec 2022 08:26 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion