फ्री में कर सकते हैं इस ट्रेन से सफर, जानिए किस स्टेशन के बीच चलती है?
इस ट्रेन का नाम है भांगड़ा-नंगल ट्रेन, जो पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर चलती है. दरअसल, इस ट्रेन को भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड द्वारा नंगल और भाखड़ा के बीच चलाया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुनियाभर से लोग इस मशहूर बांध को देखने आते हैं और इस ट्रेन में मुफ्त में यात्रा का लुफ्त उठाते हैं. भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन साल 1948 में शुरू की गई थी.
आपको बता दें इसी वक्त भाखड़ा नांगल बांध का निर्माण कराया जा रहा था. इस ट्रेन को शुरू करने की जरूरत इसलिए महसूस हुई, क्योंकि जब भाखड़ा और नंगल डैम तैयार किया गया तो इनके बीच परिवहन की कोई सुविधा मौजूद नहीं थी.
ऐसे में बांध बनाने के लिए जब बड़े-बड़े औजारों और मशीनों की जरूरत पड़ी तो उसे यहां रेलवे के माध्यम से पहुंचाने का फैसला किया गया और तभी से यह ट्रेन कहां चल रही है.
साल 1948 में शुरू की गई इस ट्रेन में तब से लेकर आज तक हर रोज कई यात्री सफर करते हैं. पहले यात्रियों की संख्या कम थी, लेकिन अब इसमें रोजाना 800 से ज्यादा यात्री सफर करते हैं.
यह ट्रेन शिवालिका पहाड़ियों से होते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचने में लगभग 13 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -