भारत के इस शहर को कहा जाता है 'झीलों की नगरी', नाम सुनकर नहीं होगा यकीन!
दरअसल, यह शहर देश के ऐसे राज्य में है, जिसका नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में सबसे पहले किसी ऐसी जगह की तस्वीर बनती है, जहां पानी की कमी हो.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी हां, राजस्थान के उदयपुर शहर को 'झीलों की नगरी' के नाम से जाना जाता है. उदयपुर देश के रोमांटिक शहरों में से एक है. पानी से लबालब भरी झीलें गर्मियों में भी यहां ठंडक का अहसास कराती हैं.
1567 में चित्तौड़गढ़ के अस्त होने के बाद मेवाड़ के सिसोदिया राजपूतों ने उदयपुर आकर यह परियों-सा खूबसूरत शहर बसाया था. राणा उदय सिंह ने 16वीं सदी में उदयपुर की खोज की थी और इसके बीचों-बीच गैरकुदरती पिछौला झील का विस्तार भी किया था.
पिछोला झील, दूध थाली, गोवर्धन सागर, कुमारी तालाब, रंगसागर झील, स्वरूप सागर तथा फतेह सागर झील यहां की सात प्रमुख झीलें हैं.
इन झीलों को सामूहिक रूप से उदयपुर की सात बहनों के नाम से भी जाना जाता है. ये झीलें कई शताब्दियों से उदयपुर की जीवनरेखा हैं. ये झीलें एक-दूसरें से नहरों के माध्यम से जुड़ी हुई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -