कुर्सी की साइड बैठो तो एक देश में और दूसरी साइड दूसरे देश में पहुंच जाते हैं, ये हैं दुनिया के कुछ अनोखे बॉर्डर
ऑस्ट्रिया, हंगरी और स्लोवाकिया का बॉर्डर वाकई अनोखा है. यह अब तक सामने आए बॉर्डर में सबसे दिलचस्प है. तीन देशों के बॉर्डर का एक ही जगह पर होना, वो भी एक दिलचस्प स्टाइल में वाकई अश्चर्जनक है. आप तस्वीर में देख सकते हैं. इस टेबल पर अगर तीन लोग बैठते हैं, तो तीनों लोग अलग अलग देश में होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppUS और कनाडा के बॉर्डर की लाइन 8891 KM लंबी है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों देशों के लोग आसानी से एक देश से दूसरे देश में जा सकते हैं. दरअसल, इन दोनों देशों के बीच का बॉर्डर भी नेडरलैंड और बेल्जियम की तरह एक कस्बे से होकर गुजरता है. हम अमेरिका की डर्बी लाइन और कनाडा के कैन्स एव का जिक्र कर रहे हैं. यहां पर केवल सड़क ही नहीं, बल्कि इमारतें भी लाइन से बटी हुई हैं.
पोलैंड और यूक्रैन के बॉर्डर में कलाकार की कलाकारी दिखती है. इसे आप किसी जहाज या ड्रोन की सहायता से ही देख सकते हैं. इस बॉर्डर को 23 अलग-अलग किस्म के पौधों का इस्तेमाल करके बनाया गया है. हर साल कलाकार अपनी इस अद्भुत कलाकारी का ख्याल रखने के लिए इस बॉर्डर पर आते हैं.
नेडरलैंड और बेल्जियम का बारले बॉर्डर एक शहर से होकर जाता है. इन दोनों देशों के बीच कोई तारों की लाइन या नदी का बॉर्डर नहीं है, बल्कि एक लाइन है जो घरों और सड़कों को भी चीरती हुई गुजरती है. यहां के लोग कुछ छोटा मोटा समान लेने के लिए दूसरे देश भी आसानी से चले जाते हैं.
पुर्तगाल और स्पेन के बीच एक नदी का बॉर्डर है. कोई शख्स पुर्तगाल से एक ज़िप लाइन के जरिए 150 मीटर चौड़ी वर्डियना नदी को पार करके स्पेन में जा सकता है. यहां आपको एक देश से दूसरे देश में जाने में सिर्फ एक मिनट का समय लगेगा. इन दोनों देशों के बीच टाइम बड़ी दिलचस्प चीज है. दरअसल, आप एक देश से दूसरे देश में जाने पर अपनी लाइफ का एक घंटा आगे या पीछे कर सकते हैं, क्योंकि स्पेन का टाइम जोन पुर्तगाल से 1 घंटा आगे है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -