एक्सप्लोरर
जोधपुर के 100 साल पुराने इश्किया गणेश जी मंदिर की क्या है कहानी, वैलेंटाइन डे पर लगती है प्रेमी जोड़ों की भीड़
वैलेंटाइन डे के मौके पर इश्किया गणेश जी मंदिर में लोगों की भीड़ काफी बढ़ जाती है. प्रेमी जोड़े इस मंदिर की चौखट पर अपना माथा टेकने पहुंचता है. आइए जानते हैं मंदिर का नाम इश्किया गणेश जी क्यों पड़ा.
![वैलेंटाइन डे के मौके पर इश्किया गणेश जी मंदिर में लोगों की भीड़ काफी बढ़ जाती है. प्रेमी जोड़े इस मंदिर की चौखट पर अपना माथा टेकने पहुंचता है. आइए जानते हैं मंदिर का नाम इश्किया गणेश जी क्यों पड़ा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/742189b51f2b9e4b75510f20ddb3cdd81676303608954580_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इश्किया गणेश मंदिर
1/5
![राजस्थान के जोधपुर में स्थित इश्किया गणेश जी मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां प्रेमी जोड़ों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मंदिर के पुजारी का कहना है कि यह मंदिर लगभग 100 साल पुराना है. लोग यहां शादी या शुभ मांगलिक कार्यों को लेकर अपनी मन्नतें मांगने आते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/83c6e23ca6ccc63eb7c2aff66bb92ef1c96fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजस्थान के जोधपुर में स्थित इश्किया गणेश जी मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां प्रेमी जोड़ों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मंदिर के पुजारी का कहना है कि यह मंदिर लगभग 100 साल पुराना है. लोग यहां शादी या शुभ मांगलिक कार्यों को लेकर अपनी मन्नतें मांगने आते हैं.
2/5
![मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन करने से कुंवारे लड़के या लड़कियों का रिश्ता जल्द तय हो जाता है. यह मंदिर गणेश भगवान का है. वैलेंटाइन डे के मौके पर इस मंदिर में प्रेमी जोड़ों की भीड़ काफी बढ़ जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/42f1bcaa42fc8419609495bb79e97ccc42328.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन करने से कुंवारे लड़के या लड़कियों का रिश्ता जल्द तय हो जाता है. यह मंदिर गणेश भगवान का है. वैलेंटाइन डे के मौके पर इस मंदिर में प्रेमी जोड़ों की भीड़ काफी बढ़ जाती है.
3/5
![इस मंदिर की स्थापना गुरु गणपति मंदिर के तौर पर की गई थी. आज यह इश्किया गणेश मंदिर नाम से प्रसिद्ध है और हर दिन बड़ी संख्या में लोग, खासकर कपल यहां पहुंचते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/3f0523b837c99caa0535c464564416fae1c6a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस मंदिर की स्थापना गुरु गणपति मंदिर के तौर पर की गई थी. आज यह इश्किया गणेश मंदिर नाम से प्रसिद्ध है और हर दिन बड़ी संख्या में लोग, खासकर कपल यहां पहुंचते हैं.
4/5
![स्थानीय लोग बताते हैं कि यह मंदिर ऐसी जगह पर था जहां लोगों का आना जाना कम था. इस वजह से प्रेमी जोड़े यहां लोगों से छिपकर मिलने आया करते थे, जिससे वे किसी की निगाह में न आ सकें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/f9868112166c6a5c1ced3dd7e38816cf3fafe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्थानीय लोग बताते हैं कि यह मंदिर ऐसी जगह पर था जहां लोगों का आना जाना कम था. इस वजह से प्रेमी जोड़े यहां लोगों से छिपकर मिलने आया करते थे, जिससे वे किसी की निगाह में न आ सकें.
5/5
![समय के साथ यहां प्रेमी जोड़ों की भीड़ आने लगी और गणेश जी प्रेमियों की मनोकामनाएं पूरी करने लगे. मान्यताओं के अनुसार, यहां प्रार्थना करने के बाद गणेश भगवान की कृपा से लोगों की शादी हो जाती है इसलिए इसे इश्किया गणेश मंदिर कहा जाने लगा. हर बुधवार को यहां प्रेमियों का मेला भी लगता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/3a43d3c0a64d19b1bdfaa21efaae77acc2e3d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
समय के साथ यहां प्रेमी जोड़ों की भीड़ आने लगी और गणेश जी प्रेमियों की मनोकामनाएं पूरी करने लगे. मान्यताओं के अनुसार, यहां प्रार्थना करने के बाद गणेश भगवान की कृपा से लोगों की शादी हो जाती है इसलिए इसे इश्किया गणेश मंदिर कहा जाने लगा. हर बुधवार को यहां प्रेमियों का मेला भी लगता है.
Published at : 14 Feb 2023 10:05 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion